साल 2020 और 2021 किसी के लिए भी ठीक नहीं रहा।।महामारी के दौरान लगे लॉक डाउन ने सब को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया था।2 साल तक लगातार पाबंदियों में रहने के बाद अब लॉकडाउन में थोड़ी छूट दी जा रही है। हालांकि अब जल्द ही न्यू ईयर भी आने वाला है।इस आने वाले साल में ग्रह राशियां अपनी चाल और स्थान बदलेंगे जिससे कई राशियों को बड़ा लाभ होने के आसार दिख रहे हैं।चलिए जानते हैं राशियों की स्थिति!
मेष राशि-: आने वाला साल 2022 मेष राशि के लिए बहुत उत्तम रहने वाला है।इस पूरे साल मेष राशि के जातकों के साल भर वित्तीय स्थिरता बनी रहेगी। अनावश्यक खर्चे बढ़ेंगे।इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण खर्चे होने के भी आसार हैं। खरीदारी मूल्यवान और महत्वपूर्ण होगी।अगर सोच और समझदारी के साथ निवेश किया जाए तो धन लाभ के पूरे योग बन रहे हैं। लेकिन इस राशि के जातकों को इस साल उपहार आदि मनोरंजन और व्यर्थ की भागदौड़ में अधिक व्यव करना पड़ेगा।
वृषभ राशि-: इस राशि की जाति के जातकों के लिए यह साल वित्तीय मामलों में संतोषप्रद रहने वाला है।साल की शुरुआत में ही धन प्राप्ति के अच्छे योग नजर आ रहे हैं। अप्रैल मई के महीने में आपको अच्छे लाभ की प्राप्ति होगी।सामाजिक प्रतिस्पर्धा और समारोह में खर्च बढ़ सकते हैं लेकिन इस वर्ष आपकी वित्तीय स्थिति नई ऊंचाइयों को छूयेगी। सितंबर माह आप अच्छी योजनाओं और भली प्रकार सोच समझ के साथ अपनी वित्तीय ऊंचाइयों को एक नया आयाम छूते हुए देखेंगे।
मिथुन राशि-: मिथुन राशि के जातकों के लिए कुल मिलाकर यह साल भी बेहद संतोषप्रद रहने वाला है। मिथुन राशि के स्वामी देव गुरु बृहस्पति आपके कैरियर के भाव में गोचर करने वाले हैं जिससे आपके बिजनेस और कैरियर में आशातीत सफलता मिलेगी।बृहस्पति आपकी वित्तीय योजनाओं को भली प्रकार फलित करेंगे। हालांकि बृहस्पति की राह में शनि थोड़े समय के लिए बाधा बनेंगे लेकिन जातक के थोड़े प्रयास से वह भी दूर हो जाएंगे।अक्टूबर-नवंबर माह के मध्य में आपका डूबा हुआ पैसा निकल सकता है।
कर्क राशि-: इस राशि के जातकों के लिए यह समय बचत के लिए बेहद अनुकूल रहने वाला है।11वें में भाव में राहु के होने से इस राशि के जातक अपनी मनचाही बचत कर सकेंगे और उससे अच्छा लाभ उठा सकेंगे।इस राशि के जातक इस वर्ष शुभ पारिवारिक समारोह में अच्छा खर्च करेंगे।उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। निवेश के लिए समय बेहद अनुकूल रहेगा।
सिंह राशि-: इस राशि के जातक साल की शुरुआत में थोड़ी परेशानी उठाएंगे लेकिन बाद में उनके लिए भी सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी।इस राशि के जातक अपने पेशेवर करियर में अचानक उन्नति करेंगे और अपने कलीग्स,दोस्त और मित्रों के माध्यम से अच्छी कमाई करेंगे।6 अप्रैल के बाद आप की समयावधि बेहद शुभ रहेगी।विवाह योग्य युवकों को योग्य कन्या मिलने के पूर्ण योग हैं।
कन्या राशि-: इस राशि के जातकों को धन के लेन-देन में थोड़ी सावधानी बरतनी होगी।इस साल आप पर कुबेर की अच्छी कृपा दृष्टि बनी रहेगी जिससे आप एक कोई महंगी संपत्ति खरीद सकते हैं।यह वर्ष आपके आर्थिक विकास में बेहद सहायक होगा और आपको अपने परिवार दोस्त और रिश्तेदारों से भरपूर सहयोग मिलेगा। इस साल आप के खर्चे कम होंगे और आय के नए स्रोत बनेंगे।
तुला राशि-: इस राशि के जातकों को आर्थिक मामलों में थोड़ा संभल कर रहने की सलाह दी जाती है।खासकर वर्ष की दूसरी छमाही में।वर्ष की दूसरी छमाही में आपके अनावश्यक खर्चों में बढ़ोतरी होगी जो आपके वित्तीय स्थिति को नुकसान पहुंचाएगी।जनवरी से अप्रैल तक धन का प्रवाह निरंतर रूप से बना रहेगा।इसीलिए विशेषकर आपको अनावश्यक खर्चों से बचने की सलाह दी जाती है।इस साल आपके आय के नए स्रोत नहीं बनने वाले हैं। इसलिए अपने खर्चों पर कंट्रोल करें।
वृश्चिक राशि-: यह साल वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आय और व्यय दोनों से मिलाजुला रहने वाला है इस साल हो सकता है कि आप अपनी क्षमता के अनुरूप धन लाभ ना कर सकें।आपको स्वास्थ्य पर धन खर्च करना पड़ सकता है। इसलिए अपने स्वास्थ्य की तरफ विशेष ध्यान दें।हो सके तो पुराने कर्जा चुकाने की कोशिश करें।पहली छमाही के दौरान किसी भी बड़े निवेश से बचें।घर में शुभ समारोह में अच्छा खर्च होने की प्रबल संभावनाएं हैं। बृहस्पति के चौथे भाव में रहने के कारण चल और अचल संपत्ति प्राप्त करने के योग बन रहे हैं।
धनु राशि-: इस राशि के जातकों के लिए आगामी नव वर्ष मिश्रित फल देने वाला होगा।शनि के दूसरे भाव में रहने की वजह से आप अच्छा धन अर्जित करेंगे और आपकी अच्छी बचत होगी।साल की पहली छमाही में आप अपनी महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम करेंगे और मूल्यवान वस्तुओं जैसे सोना चांदी आदि रत्नों पर निवेश करेंगे।आपको पैतृक संपत्ति का भी लाभ प्राप्त हो सकता है और घर में कोई शुभ समारोह में ढेर सारा धन भी खर्च हो सकता है।
मकर राशि-: इस राशि के जातकों के लिए यह साल कुल मिलाकर संतुलित रहेगा। आय और व्यय के बीच संतुलन बना रहेगा।इस राशि के लोग नव वर्ष में आर्थिक रूप से मजबूत होंगे और वही उनके कुछ अनावश्यक खर्चे भी बढ़ सकते हैं।निवेश करना आपके लिए बेहद शुभ होगा। आपके लिए आय के नए स्रोत बनेंगे और आप चल या अचल संपत्ति भी खरीद सकते हैं।
कुंभ राशि-: इस राशि के जातकों के लिए आगामी नववर्ष सामान्य रहेगा।इस नव वर्ष में आप अपनी क्षमता के अनुसार धन संचय करने में असफल रहेंगे लेकिन आपके आय और व्यय में संतुलन बना रहेगा।वर्ष की पहली छमाही में आप रत्नों में निवेश करेंगे। सामाजिक प्रतिस्पर्धा या परिवार में शुभ समारोह पर अच्छा खासा खर्च भी होगा।कुल मिलाकर यह साल आपके लिए सामान्य रहेगा।
नोट-: यह सभी जानकारियां आम जनमानस के रुचि को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट से संकलित की गई है।कृपया किसी अच्छे ज्योतिष से सलाह अवश्य लेवें। हमारी तरफ से आप सभी को नव वर्ष की बहुत सारी शुभकामनाएं हम आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।