हम सबकी जिंदगी में सवाल और जवाब का एक अलग ही और बहुत ही खूबसूरत रिश्ता है. अगर मन में सवाल नहीं आएगा तो हम उसका जवाब खोजने के लिए नहीं निकलेंगे और न ही दिमाग को दौड़ा पाएंगे. जिंदगी में कुछ सवाल का जवाब मिलना तो आसान है लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिसे पढ़ने के बाद अच्छे से अच्छे लोगों का दिमाग घूम जाएगा. इतना ही नहीं दिमाग का दही हो जाएगा तो चलिए शुरू करते हैं सवाल-जवाब का ये सिलसिला.
सवाल 1: एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, उसे खाने वाले 3 आदमी है, तो कैसे खाएंगे
जवाब: एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, मतलब तीन सेब हैं. तीनों आदमी एक-एक खा लेंगे.
सवाल 2: 3 लगातार दिनों के नाम बोल सकते हैं, पर बुधवार, शुक्रवार, रविवार नहीं आना चाहिए?
जवाब: यस्टरडे, टुडे और टुमारो
सवाल 3: आप सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं?
जवाब: 22+2/2
सवाल 4: एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?
जवाब: क्योंकि वह रात में सोता है.
सवाल 5: रोहन मई में पैदा हुआ, मगर उसका जन्म दिन जून में है, कैसे संभव है?
जवाब: मई एक जगह का नाम है, जन्म जून में हुआ.