अमेजन अॉनलाइन सामान की सबसे बड़ी कंपनी हैं. अमेजन हर रोज पुरे विश्व में हर तरह का सामान पहुंचाती हैं और अमेजन जैसी कंपनी कोई और नहीं हैं. अमेजन के आस पास या उनको ज्यादा टक्कर देने वाली अॉनलाइन शॉपिंग कंपनी दुसरी कोई और नहीं हैं.
अब हर घर में अमेजन पर कुछ ना कुछ अॉनलाइन शॉपिंग लोग करते हैं और कोई ना कोई चीज मंगाते रहते हैं. घर घर जाकर अमेजन के डिलिवरी बॉय ये अॉर्डर घर पर जाकर लोगों के पास पहुंचा देते हैं.
वैसे डिलिवरी बॉय का काम करने से काफी लोग शर्माते हैं और उस वजह से ये जॉब नहीं करते. डिलिवरी बॉय बनने से लोग ऐसा मानते हैं की ये क्या काम इसमें मज़ा नहीं हैं और अगर किसीने मुझे डिलिवरी बॉय के रूप में देखा तो मैं किसी के सामने कैसे जाउंगा ऐसा विचार काफी युवा करते हैं.
मगर आप बता दें की डिलिवरी बॉय बनकर काम करना कोई छोटा काम नहीं है, डिलिवरी बॉय बनकर आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं. अमेजन से जुड़े डिलिवरी बॉय महीने में अच्छा खासा कमा लेते हैं.
अमेजन में जो डिलिवरी बॉय काम करते हैं उनको महीने की तनख्वाह 13 से 15 हजार रुपए होती है और उसके अलावा इनको हर एक आर्डर के पीछे 15 रुपए मिलते हैं. अमेजन के डिलिवरी बॉय हर रोज 100 डिलिवरी अॉर्डर करते हैं और उनकी अच्छी खासी कमाई होती है.
अमेजन डिलिवरी बॉय के पास ऐसा विकल्प भी रहता हैं की वो कौनसी चीज घर पर देना चाहते हैं वो खुद तय कर सकते हैं. उसके अलावा इनकी जॉब हमेशा के लिए नहीं होती वो लोग कभी भी अपनी जॉब छोड़ सकते हैं तो अगर आपका प्रदर्शन खराब रहता है तो कंपनी आपको निकाल भी सकती हैं.
अगर आपको अमेजन डिलिवरी बॉय की नौकरी करनी है तो आप इस जगह जाकर रजिस्टर कर सकते हैं.
आपके पास खुदकी बाइक होना जरूरी है जिसपर आपको घर घर जाकर डिलिवरी करनी होगी.