हंसिका मोटवानी को सभी लोग जानते ही होंगे जिनके करियर को बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट पहचान मिली थी. हंसिका मोटवानी की बात करें तो फिल्म कोई मिल गया में उनको बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट देखा गया था और उसमें उनको अच्छी सफलता हासिल हुई थी.उसके अलावा हंसिका मोटवानी को शाका लाका बुम बुम सीरियल से काफी अच्छी पहचान मिली और उनको काफी प्रसिद्धि मिली थी. हंसिका मोटवानी ने इसके अलावा साउथ की फिल्मों में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था.
हंसिका मोटवानी ने काफी कम उम्र में बतौर मुख्य अभिनेत्री बॉलीवुड में पदार्पण किया था और वो साल 2007 में ही हिमेश रेशमिया की फिल्म आपका सुरूर में नजर आयी थी जिसमें उन्होंने बतौर मुख्य अभिनेत्री बॉलीवुड में पदार्पण किया था.
हंसिका मोटवानी काफी कम उम्र में काफी ज्यादा जवान दिखने लगी थी और वो काफी जवान दिखने लगी थी. हंसिका मोटवानी का ऐसा कम उम्र में जवान दिखने के पीछे क्या राज था इस बारे में एक खबर आयी थी.
खबर के मुताबिक, हंसिका मोटवानी ने कम उम्र में जवान दिखने के लिए हेर्मोन चेंज इंजेक्शन लगाया था जिस वजह से उनका शरीर एकदम जवान दिखने लगा था. हंसिका मोटवानी ने आज तक इस बारें में कोई जवाब नहीं दिया है.