कुछ ऐसी चीजें हमारे साथ हमेशा घटती हैं जो हमें कुछ बुरा होने का संकेत या इशारा देती हैं, लेकिन ऐसी काफी घटनाएं हैं जिसको काफी अच्छा संकेत माना जाता हैं जिसके घटने से आपके साथ कुछ ना कुछ अच्छा ही होगा ऐसा माना जाता हैं. आज हम आपको ऐसी शुभ घटनाएं बताएंगे जो अगर आपके साथ घटेगी तो आपके लिए अच्छा रहेगा.
1. अगर गाय आपके घर के आंगन में आकर रंभाना करेगी तो इसको काफी अच्छा माना जाता हैं. अगर गाय ऐसा करती हैं तो समझ लीजिए आपको कोई ना कोई अच्छी खबर अवश्य मिलेगी जिससे आपको लाभ होगा.
2. अगर कौवा आपके घर के बाहर आकर बोले तो समझ लीजिए की आज आपके घर कोई मेहमान जरूर आनें वाला है. हमेशा ऐसा देखा गया हैं की कौवा काफी बोलता रहा तो शाम को घर पर कोई ना कोई मेहमान जरूर आता हैं.
3. बंदरों को हम काफी अच्छा मानते हैं क्योंकि उनमें हनुमानजी को देखा जाता हैं. अगर आपके घर के आंगन में बंदर आम की गुठली लेकर आएं और वहां पर रख दें तो समझ लीजिए की आपको धन-लाभ होने वाला है और काफी फायदा होगा.
4. अगर कोई पक्षी आपके घर के बाहर किसी दूसरी जगह से कोई वस्तु लाकर डाल दें तो ये काफी अच्छी खबर मानी जाती है. अगर कोई पक्षी ऐसा करें तो समझ लीजिए इससे आपको काफी धन-लाभ होगा और बिजनेस में फायदा होगा.
5. अगर आपके घर के बाहर कोयल गाने लगे तो समझ लीजिए आपके घर सुख ही सुख आएगा और आपके परिवार में कोई अच्छी घटना घटेगी.
6. अगर कोई बाहर की बिल्ली आपके घर में अचानक से घुस जाएं तो समझ लीजिए आपके घर पर धन-लाभ होगा और लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपको आशीर्वाद देगी और आपको काफी फायदा होगा.
7. अगर आप सुबह उठकर आपको सबसे पहले नेवला दिखता है तो आपको ये अच्छी खबर देगा. इससे आपके उधार दिए हुए पैसे वापस मिलेंगे और आपको फायदा मिलेगा.
8. अगर आप रास्ते से कहीं जा रहे हैं और आपको कोई गुड़ लेकर जाते हुए दिखता है तो आपके लिए ये एक अच्छा संकेत है क्योंकि ऐसा होने से आपके अटके हुए काम पूरे होंगे.