General Awareness Questions: इंटरव्यू चाहें संघ लोक सेवा आयोग का हो या फिर किसी अन्य परीक्षा का. सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल सभी इंटरव्यू में पूछे जाते हैं. इसलिए आज के दौर में हर किसी का सामान्य ज्ञान मजबूत होना बेहद आवश्यक है. आज हम जानेंगे कुछ ऐसे ही सवाल जो आपसे किसी भी इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं या कोई अन्य भी आप से ये सवाल पूछ सकता है. इसलिए अपना सामान्य ज्ञान मजबूत करने के लिए नीचे दिए गए सवालों को बड़े ही ध्यान से पढ़े.
1- सवाल: देश का कौन सा राज्य पांच नदियों की भूमि के नाम से जाना जाता है?
जवाब: पंजाब को पांच नदियों की भूमि के नाम से जाना जाता है.
2- सवाल: देश के किस राज्य में सबसे अधिक बारिश होती है?
जवाब: मेघालय में सबसे अधिक बारिश होती है.
ये भी पढ़े:-IAS Interview Questions: ऐसी कौन सी चीज है जो खाने के लिए खरीदी जाती है लेकिन खाई नहीं जाती?
3- सवाल: कटहल को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है?
जवाब: कटहल को अंग्रेजी में जैक फ्रूट कहा जाता है.
4- सवाल: ऐसा कौन सा जीव है जिसके कान नहीं होते हैं?
जवाब: सांप एक ऐसा जीव है, जिसके कान नहीं होते हैं.
ये भी पढ़े:-IAS Tricky Questions: वह कौन सी चीज है जो एक बार बढ़ जाती है, लेकिन फिर कभी घटती नहीं है?
5- सवाल: वह कौन सा जानवर है जो अंधेरे में भी देख सकता है?
जवाब: चीता एक ऐसा जानवर है, जो अंधेरे में भी देख सकता है.
6- सवाल: पैन कार्ड को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाब: पैन कार्ड को हिंदी में “स्थायी खाता संख्या” कहा जाता है.
7- सवाल: ऐसा क्या है जो बिना पंखों के उड़ता है और बिना आंखों के रोता है?
जवाब: बादल.