2020 किसी भी शख्स के लिए बुरे सपने से कम नहीं है इस साल बहुत से ऐसे अशुभ घटनाएं घट चुके हैं जिनसे की लोग अभी उबर ही नहीं पाएं की और नए और आश्चर्यचकित करने वाले घटना दिन प्रतिदिन होते रहते हैं इस साल आपने एक ऐसी वायरस के बारे में सुना जिससे कि पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी भुखमरी तथा और भी विभिन्न प्रकार की घटनाएं हो रही है जिससे अभी पूरी दुनिया झेल ही रहेगा 2020 खत्म होने वाला है परंतु इसका कहर अभी तक खत्म नहीं हुआ है कई ऐसे नाम इस शख्स भी इस साल हमें छोड़ कर चले गए हैं जिनमें से सुशांत सिंह राजपूत जो कि एक दिक्कत अभिनेता थे ऋषि कपूर इरफान खान आदि भी इस साल हमें छोड़ कर चले गए हैं.
अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें एक मेंढक सांप को खाते हुए दिख रहा है आज तक आपने यही सुना होगा कि सांप मेंढक को खाते हैं परंतु 2020 में यह उल्टा हो रहा है सांप ही मेंढक का शिकार बन रहे हैं.