अजय देवगन बॉलीवुड के एक महान अभिनेता हैं और उन्होंने बॉलीवुड में पिछले 25 सालों से कमाल का अभिनय किया है और काफी शानदार फिल्में दी हैं. अजय देवगन ने हर तरह की फिल्में की हैं जिसमें उन्होंने शानदार भुमिका निभाई है.
अब अजय देवगन के लिए काफी बुरी खबर आयी हैं और आज अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का हार्ट अटैक की वजह से निधन हुआ और वो दुनिया छोड़कर चले गए. अनिल देवगन, अजय देवगन के भाई थे और इस दुःखद खबर की वजह से अजय देवगन को बड़ा झटका लगा है.
अजय देवगन ने इस खबर की पुष्टि ट्विटर के जरिए की और ये दुःख भरा समाचार दिया. अजय देवगन ने ट्विटर पर लिखा कि, ” आज मैंने मेरे भाई अनिल देवगन को खो दिया हैं. मैं प्रार्थना करता हूं की उनकी आत्मा को शांति मिले.”
आपको बता दें की अनिल देवगन एक डायरेक्टर थे और उन्होंने काफी फिल्मों में बतौर डायरेक्टर काम किया है. राजू चाचा, ब्लैक मेल, हाल ए दिल, जैसी फिल्मों के डायरेक्टर रह चुके हैं. राजू चाचा एक सुपरहिट फिल्म रहीं हैं और उसके डायरेक्टर अजय देवगन के भाई अनिल देवगन ही थे.
बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर उन्होंने सन ऑफ सरदार फिल्म की थी. उसके अलावा उन्होंने बतौर सह डायरेक्टर जीत, जान, इतहास, प्यार तो होना ही था और हिंदुस्तान की कसम जैसी फिल्मों में काम किया है.
अजय देवगन के साथ ही अनिल देवगन ने ज़्यादातर काम किया है और उन्होंने कमाल का काम बतौर डायरेक्टर किया है जिनको आज पूरा बॉलीवुड मिस करेगा.
अजय देवगन ने कहां कि,” कोरोनावायरस के चलते हमने सभी को फोन करके ही दुःख बांटने के लिए कहां हैं और सभी लोग फोन करके ही दुःख बांटे.
सोमवार रात को अनिल देवगन को हार्ट अटैक आया और उस वजह से उनका वहीं निधन हुआ. बॉलीवुड के लोगों ने ट्विट करके अनिल देवगन को श्रद्धांजलि अर्पित की हैं.