कोरोना की आई इस महामारी ने सारे लोगों की जिंदगी मै परेशानी पैदा कर दी है। वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद भी लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है फिल्म जगत की मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान के साथ। वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी फराह खान कोरोना पॉजिटिव हैं।
फराह खान ने शूटिंग से लिया ब्रेक-:
आपको बता दें फराह खान इस समय सुपर डांसर 4 को सूट कर रही थी। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्होंने खुद को शो से रिप्लेस कर दिया है और अब उनके जगह पर मीका सिंह जज की भूमिका निभाएंगे।
फराह खान ने दी जानकारी-:
फराह खान ने इंस्टा स्टोरी पर कोरोना जानकारी देते हुए कहा है मुझे आश्चर्य है कि वैक्सीन कि दोनों डोज लगवाने के बाद भी मैं कोरोना संक्रमित हुई। मैं जिस किसी के संपर्क में आई हूं मैंने सभी को जानकारी दे दी है फिर भी अगर मैं किसी को बताना भूल गई हूं तो वह अपना टेस्ट करा ले। उम्मीद है मैं जल्द ही रिकवर करूंगी।
आपको बता दें फराह खान ने सुपर डांसर 4 के साथ-साथ कौन बनेगा करोड़पति 13 का एक स्पेशल एपिसोड भी शूट किया है। फराह खान काफी सालों से टीवी पर नजर आती है। फराह खान ने कई सारे रियलिटी शो को भी जज किया है। उन्होंने डांस शो, सिंगिंग शो यहां तक कि बिग बॉस भी होस्ट कर चुकी हैं। फराह खान बिग बॉस की जबरदस्त फैन है और वह हर साल बिग बॉस में नजर आती हैं। आशा करते हैं कि वह जल्द ही रिकवर हो जाएं।
इसे भी पढ़ें-:
- बॉलीवुड : राज कुंद्रा से तलाक़ चाहती हैं शिल्पा शेट्टी, मीडिया से कहा बस बहुत हुआ अब और नहीं
- बबीता जी और टप्पू के बीच पक रही प्यार की खिचड़ी, कर रहे हैं एक दूसरे को डेट, सामने आई सच्चाई
- मात्र 1500 रुपए लेकर आई थी मुंबई, किस्मत ने दिया साथ और बन गई करोड़ों की मालकिन
- क्या करती हैं 80’s के दशक की मशहूर बाल अदाकारा बेबी गुड्डू, जानें उनके बारे में सब कुछ