शादी के बाद पती पत्नी के बीच शारीरिक संबंध बनाना सामान्य बात है और संतान प्राप्ती के लिए संबंध बनाना जरूरी होता हैं. वैसे कुछ ऐसे दिन होते हैं जिसके दौरान पती पत्नी को शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए. आज हम आपको ऐसे ही कुछ दिन बताएंगे.
1. नवरात्र के दिनों में पती पत्नी को शारीरिक संबंध बनाने से दूर रहना चाहिए. नवरात्र के दिनों को काफी पवित्र माना जाता है और उस वजह से उन दिनों में शारीरिक संबंध ना बनाएं.
2. अमावस्या के दिन कभी भी शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए. अमावस्या के दिन अगर आप शारीरिक संबंध बनाते हैं तो उस दिन आपके संतान के उपर उसका बुरा प्रभाव पड़ सकता हैं.
3. संक्रांति का दिन शारीरिक संबंध कभी नहीं बनाना चाहिए. इस दिन शारीरिक संबंध करने से आपके जीवन पर उसका अशुभ असर पड़ सकता है.
4. तुर्थी और अष्टमी के दिन शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए. चतुर्थी और अष्टमी के दिन शारीरिक संबंध बनाने को काफी गलत माना जाता है.
5. श्राद्ध के दिनों में शारीरिक संबंध बनाने के बारें में आपको सोचना भी नहीं चाहिए. श्राद्ध के दिनों में अगर आप शारीरिक संबंध बनाते हैं तो उसका असर आपके भविष्य पर पड़ता है.
6. जब महिलाएं उपवास करती है तो उस दिन शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहिए. उपवास एक पवित्र व्रत होता हैं और ऐसे दिन शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहिए.
7. हमने आपको जो दिन बताएं अगर ऐसे दिनों में आप शारीरिक संबंध बनाते हैं तो आपकी संतान पर इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ता हैं. आपकी संतान इससे काफी गलत सोच रख सकती हैं जिस वजह से इन दिनों में शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए.
8. मंगलवार, शनिवार और रविवार को कभी भी शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए. ये तीन दिन काफी अशुभ होते हैं जिसका असर आपके उपर पड़ सकता है. आप सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को शारीरिक संबंध बना सकते हैं.