विष्णु पुराण में ऐसी काफी बातें बताई गई हैं जिसको हर इंसान को मानना चाहिए. विष्णु पुराण में एक महत्वपूर्ण बात बताई गयी हैं जिसके बारें में आज हम आपको बताएंगे. इंसान को निर्वस्त्र होकर कौनसे कौनसे काम नहीं करने चाहिए उस बारें में आज हम आपको बताएंगे. अगर इंसान निर्वस्त्र होकर इन कामों को नहीं करता तो इंसान को उसका काफी लाभ मिलेगा. तो आईए अब हम देखते हैं ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण काम जो इंसान को निर्वस्त्र होकर नहीं करने चाहिए.
1. वैसे इंसान जब नहाता है तो आज के समय में वो व्यक्ति निर्वस्त्र होकर ही नहाता है, लेकिन विष्णु पुराण के अनुसार इंसान को निर्वस्त्र होकर नहीं नहाना चाहिए. इंसान जब नहाता है तो उसको थोड़े कपड़े जरूर पहनने चाहिए और फिर नहाना चाहिए. आपने ऋषियों को देखा ही होगा की ऋषि लोग कभी भी निर्वस्त्र होकर नहीं नहाते थे.
2. इंसान जब सोता है तो उसको हमेशा कपड़े पहनकर ही सोना चाहिए. जब हम सोते हैं तब हमारा शरीर मृत अवस्था में होता हैं और भगवान हमें देखते रहते हैं और उस वजह से सोते समय कभी नग्न होकर नहीं सोना चाहिए और हमेशा कपड़े पहनकर ही सोना चाहिए.
3. खाना खाते समय इंसान को हमेशा अच्छे पूरे कपड़े पहनकर ही खाना चाहिए. कुछ लोग ऐसे होते है जो खाना खाते समय अपना टी शर्ट निकालकर खाना खाते हैं, लेकिन वो गलत बात है. खाना खाते समय हमेशा इंसान को पूरे अच्छे कपड़े पहनकर खाना खाना चाहिए.
4. पुजा करते समय इंसान को कैसे कपड़े पहनने चाहिए वो महत्वपूर्ण माना गया हैं. पुजा करते समय हर इंसान को हमेशा एक ब्राह्मण की तरह ही कपड़े पहनने चाहिए. अगर हम ऐसे ही कोई गंदे कपड़े पहनकर पुजा करते हैं तो वो गलत माना जाता है. पुजा करते समय नहाकर अच्छे कपड़े पहनकर पुजा करनी चाहिए जिससे भगवान आपके उपर प्रसन्न रहेंगे.