अंबानी परिवार देश का सबसे बड़ा प्रतिष्ठित और व्यवसायिक परिवार है।यूं तो आप सभी लोग अंबानी परिवार के सभी सदस्यों को जानते होंगे लेकिन आज हम आपको अंबानी परिवार के किसी सदस्य से मिलाने जा रहे हैं जिसे आपने विरले ही देखा होगा।जी हां इनका नाम है दीप्ति और यह भारत की मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बहन है।
दीप्ति ने की थी लव मैरिज-: बहुत कम लोग यह जानते होंगे की धीरूभाई अंबानी की 4 संतानें थी। जिसमें दो भाई मुकेश और अनिल अंबानी और दो बहने नीना अंबानी और दीप्ति अंबानी थी।दीप्ति ने मुकेश अंबानी की ही एक दोस्त दत्ता सालगांवकर लव मैरिज की थी।उस दौरान करता गोवा के बड़े बिजनेसमैन थे।
ससुराल में झेलीं परेशानियां-: दत्ता सालगांवकर मुख्य रूप से गोवा के रहने वाले थे और शादी के बाद दीप्ति भी दत्ता के साथ गोवा में शिफ्ट हो गई। फिर बाद में उन्हें परिवार में मिलने जुलने में काफी समय लगा क्योंकि दीप्ति शुरू से ही मराठी और हिंदी परिवेश में पली-बढ़ी थी।चूंकि गोवा में कोंकणी भाषा बोली जाती थी।इसकी वजह से यदि दीप्ति को काफी परेशानी हुई।
पिता ने जगाया आत्मविश्वास-: दीप्ति ने इस बारे में अपने पिता से बात की और उन्होंने कहा कि ना तो यहां पर मुंबई जैसी सुविधाएं हैं और ना ही अपनी भाषा बोलने वाले लोग!मुझे यहां काफी अकेलापन महसूस हो रहा है।उनके पिता धीरूभाई अंबानी ने दीप्ति को समझाया कि उनके साथ बातचीत करने की कोशिश करो और कोंकणी भाषा सीखने का प्रयास करो।अपने पिता से मिले आत्मबल के बदौलत दीप्ति ने अपने परिवार में और घुलना मिलना शुरू किया और कोंकणी भाषा भी सीखी। इसके बाद उन्होंने अपने पिता की सलाह की बदौलत एक बार फिर हंसती खेलती जिंदगी वापस पाई।