बॉलीवुड में हीमैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र को कौन नहीं जानता। अपने ज़माने के सुपरस्टार रहे धर्मेंद्र ने बॉलीवुड की कई धमाकेदार फिल्मों में लीड हीरो के तौर पर काम किया है। दिल फेंक मिज़ाज धर्मेंद्र ने दो शादियां की थी। पहली शादी उनकी प्रकाश कौर के साथ हुई। दूसरी शादी बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से हुई है। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर कभी लाइम लाइट में नहीं आईं। मगर आज वह अपने पोते करण देओल के डेब्यू फिल्म “पल पल दिल के पास” की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं।
इसे भी पढ़ें – स्वर्ग से आई अप्सरा से कम नहीं लग रही थी मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय, देखिए तस्वीरें
दोनों पत्नियों में बिल्कुल नहीं बनती-: धरमजी की दोनों पत्नियों की आपस में आज तक कोई बात नहीं हुई। इस बात पर हेमा मालिनी का कहना है कि उन्होंने बात करने की कई बार कोशिश की लेकिन प्रकाश कौर ने कोई जवाब नहीं दिया। वही हेमा भी शादी के बाद आज तक धरम जी के घर नहीं गईं हैं। हालांकि हेमा के घर और धरम पाजी के पुश्तैनी घर में मात्र 300 मीटर की दूरी है।
पूरा देओल परिवार था शामिल-: करण देओल अपनी फैमिली के तीसरी जनरेशन के एक्टर हैं जो इंडस्ट्री में काम करने जा रहे हैं। सनी देओल द्वारा निर्देशित फिल्म “पल पल दिल के पास” स्क्रीनिंग में सनी देओल की मां प्रकाश कौर नज़र आईं। इनके अलावा बॉबी देओल,अभय देओल भी नज़र आए। आपको बता दें अभय धर्मेंद्र के छोटे भाई अजीत देओल के बेटे हैं।
हेमा रहीं नदारद -: इस फिल्म की स्क्रीनिंग में जहां पूरा देओल परिवार और इंडस्ट्री के जाने-माने लोग शामिल हुए। वहीं हेमा मालिनी इस समारोह से नदारद रहीं। बताया जाता है कि प्रकाश कौर के वहां होने से हेमा मालिनी ने यहां आना उचित नहीं समझा। लेकिन धर्मेंद्र अपने पोते की पहली फिल्म की स्क्रीनिंग पर मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें – दुनिया का सबसे गंदा आदमी जिसने आज तक कभी स्नान नहीं किया, लगता है पानी से डर, गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम
लाइट कपड़ों में किया गया सपोर्ट -: प्रकाश कौर को पहली बार कैमरे पर लाइट कलर के कपड़ों में स्पॉट किया गया। वह कैमरों के फ्लैश चमकने से काफ़ी अव्यवस्थित दिखीं। प्रकाश फिलहाल मुंबई के सांताक्रूज़ बनाए गए अपने आशियाने में अपने बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ रहती हैं।
फार्महाउस पर बिताते हैं समय -: 85 वर्ष के हो चुके धर्मेंद्र अब अपना सारा समय लोनावला में स्थित अपने फार्महाउस में बिताते हैं। उन्होंने वहां काफ़ी अच्छी खेती कर रखी है। उन्होंने कई गायें भी पाली हुईं हैं जिसकी फ़ोटोस और वीडियो अक्सर अपने फैंस के साथ ट्विटर पर शेयर करते रहते हैं।