इसी साल अगस्त के महीने में बॉलीवुड के दिग्गज और हम सबके प्रिय ” अमीर खान ” ने अपनी किरण राव से तलाक ले लिया। इसी बीच इनके सुखी शादी को तोड़ने के लिए लोग दंगल गर्ल ” फातिमा सना शेख ” को सबसे बड़ी वजह समझा।
ऐसा देखा गया है कि दंगल फिल्म के बाद इन दोनों की दोस्ती और अफेयर की बाते होने लगी थी। हमको बता दीजिए किरण राव के तलाक के बाद फातिमा शेख का नाम आमिर खान से काफी जोड़ा गया।
हम आपको बता दे कि फातिमा शेख ने अभी तक सिर्फ इतना ही कहा है कि बॉलीवुड औऱ मीडिया में जो बाते हो रही है वो सब झूठ है और बेबुनियाद है। अब देखते है आगे क्या होता है।