आए दिन फिल्म सितारे किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। उन पर तमाम खबरें बनती हैं, कभी अपने फैशन सेंस को लेकर या फिर अपने करियर या फिर कोई कानूनी कार्यवाही तक। यह सितारे हमेशा खबरों में बने रहते हैं। अभी हाल ही में बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार, अजय देवगन, सलमान खान समेत 36 सेलेब्स के खिलाफ दिल्ली के तीस हज़ारी कोर्ट में याचिका दायर की गई है। जिसमें इन पर रेप पीड़िता के नाम को उजागर करने और उसका इस्तेमाल करने का आरोप है।
हैदराबाद रेप केस से जुड़ा है मामला-: 2019 में हैदराबाद में एक महिला के साथ कुछ लोगों ने बलात्कार किया और उसे जलाकर उसकी नृशंस हत्या कर दी थी। सभी सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ आवाज़ उठाई थी और कोर्ट से न्याय देने की अपील की थी।हालांकि उसी वजह से अब वे क़ानून के झमेले में फंस गए हैं।
सेक्शन 228 के तहत दर्ज हुआ मुक़दमा-: दिल्ली के ही एक वकील गौरव गुलाटी ने इन स्टार्स के खिलाफ तीस हज़ारी कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में इनके ऊपर रेप पीड़िता के नाम उजागर करने और उसे इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है। इंडियन पीनल एक्ट सेक्शन 228 के तहत मुक़दमा दर्ज हुआ है।
वकील का कहना है क़ानून के तहत रेप पीड़िता के निजता का सम्मान किया जाना चाहिए और उसके नाम को गोपनीय रखा जाना चाहिए। लेकिन इन स्टार्स ने आवाज़ उठाने के चक्कर में अपनी नैतिकता को परे रखकर पीड़िता का नाम उजागर कर दिया। अधिवक्ता ने इनके तत्क़ाल गिरफ्तार होने की मांग की है।
इन पर दर्ज हुआ मुक़दमा-: ईटाइम्स रिपोर्ट्स की मानें तो वकील ने अक्षय कुमार, सलमान खान, फरहान अख्तर, अनुपम खेर, रकुल प्रीत सिंह, रवि तेजा, अल्लू शिरीष और चिन्मय कौर पर मुक़दमा दर्ज कराया है। हालांकि अभी तक किसी का बयान सामने नहीं आया है। अब देखना ये है कि स्टार्स इस पर क्या रिएक्शन देते हैं।
इसे भी पढ़ें-:
- अपनी मां से बेहद प्यार करते थे अक्षय कुमार, कहा-आपके आशीर्वाद के बिना मैं कुछ नहीं
- शादी के 8 साल बाद पत्नी से अलग हुए क्रिकेटर शिखर धवन, पत्नी आयशा का इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट
- 18 दिन की नवजात शिशु ने दुनिया छोड़ने से पहले रोशन कर दी दो लोगों की जिंदगी
- बंजर जमीन से निकला खजाना, मिले 5 किलो सोने के बेशकीमती आभूषण