आमतौर पर एक धारणा है कि सरकारी नौकरी करने वाली लड़कियां कॉर्पोरेट जॉब करने वाली लड़कियों से खुद को कम मैनेज करती हैं. साथ ही पुलिस की नौकरी करने वाली लड़कियों को लेकर समाज में एक अलग ही सोच है. ऐसे में आज हम आपके लिए देश की पांच ऐसी महिला पुलिस अधिकारियों की लिस्ट लेकर आए हैं जो खूबसूरती में हीरोइनों को भी मात दें और अंदाज भी कम दबंग नहीं हैं इनका..
मेरिन जोसेफ- मेरिन जोसेफ ने 13 साल की बच्ची से हुए रेप के आरोपी को सऊदी अरब से पकड़ लिया था. जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गई थीं. 2012 में उन्होंने UPSC परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में 188वीं रैंक हासिल की. मेरिन अपने काम के साथ साथ अपनी खूबसूरती को लेकर भी चर्चाओं में रहती हैं.
नवजोत सिंह सिम्मी- ब्यूटी विद ब्रेन के टाइटल से मशहूर आईपीएस ऑफिसर नवजोत सिंह सिम्मी अक्सर ही अपनी खूबसूरती को लेकर छाई रहती हैं. उन्होंने आईएएस ऑफिसर तुषार सिंगला से शादी की है और सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं.
सोनिया नारंग- सोनिया नारंग कर्नाटक कैडर में 2002 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. सोनिया जितनी दबंग हैं उतनी ही खूबसूरत भी हैं. सोनिया नारंग ने एक भाजपा नेता रेनुकाचार्य को सरेआम तमाचा जड़ दिया था.
चंदना दीप्ति- 2012 बैच की अधिकारी चंदना दीप्ति अपने दबंग अंदाज के साथ साथ अपनी खूबसूरती और पर्सनल लाइफ को लेकर भी छाई रहती हैं.
मीरा बोरवंकर- मीरा बोरवंकर से प्रेरणा लेकर ही मर्दानी फिल्म बनाई गई थी. इस फिल्म का मुख्य किरदार रानी मुखर्जी ने निभाया था. मीरा अपने दबंग काम के साथ साथ अपने लुक्स को लेकर भी पहचानी जाती हैं.