भारत देश में भिन्न-भिन्न प्रकार के लोग पाए जाते हैं।जो अपनी उटपटांग हरकतों की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं और मजाक का पात्र बन जाते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे एक साले ने अपने जीजा की वर्दी चुराई और नकली हवलदार बन कर वसूली करने लगा। और फिर उसके जीजा ने ही उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़े:- ये हैं बॉलीवुड वो सेलेब्स जो एक्टर बनने से पहले भारतीय सेना में रह चुके हैं मेजर और कर्नल
छत्तीसगढ़ का है यह मामला-: दरअसल यह मामला छत्तीसगढ़ के नवापुर जिले का है।ग्राम नागधा निवासी शिवकुमार बंजारे स्थानीय थाने पर बतौर हेड कांस्टेबल तैनात हैं।उनके साले कमर कुर्रे ने उनके घर जाकर उनकी वर्दी चुरा ली और वर्दी पहनकर आस-पास के गांव में धौंस दिखाने लगा। कमर कुर्रे आसपास के गांवों के सरपंचों से भी मिला और और उनमें भी अपनी धौंस जमा कर गांव के वांछित बदमाशों की लिस्ट भी निकाल ली।
ये भी पढ़े:- छोटे पर्दे से कहां गुम हो गईं बच्चों की फेवरेट सोना आंटी, अब कहां हैं मृणाल कुलकर्णी
बदमाशों से करने लगा वसूली-: वर्दी की बढ़ती धौंस देखकर कमर कुर्रे का मन बढ़ गया और उसने गांव के ही बदमाशों से वसूली करनी शुरू कर दी।मामला तब खुला जब एक पीड़ित में जाकर थाने पर तहरीर दी।तब पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया।मजे की बात यह है कि कमर कुर्रे को उसके जीजा शिव कुमार बंजारे ने ही सादी वर्दी में रंगे हाथ धर लिया। पुलिस ने उस पर कई चोरी, ठगी,धमकी और जालसाजी के आरोप लगाकर जेल भेज दिया।