बॉलीवुड में ऐसी काफी जोड़ियां रहीं हैं जिनका तलाक हुआ है और उन जोड़ियों का तलाक होना पतियों को काफी महंगा पड़ा है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही जोड़ियां दिखाएंगे जिनमें पतियों को देने पड़ते हैं इतने पैसे.
1. ऋतिक रोशन और सुजैन खान
ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक ऋतिक रोशन को काफी महंगा पड़ा था और ये तलाक बॉलीवुड का सबसे महंगा तलाक माना जाता है. ऋतिक रोशन ने सुजैन खान को 380 करोड़ रुपए दिए थे.
ये भी पढ़े:- शादी के 35 साल बाद महिला को मां बनने का मिला सौभाग्य, 55 साल की उम्र में महिला ने दिया 3 बच्चों को जन्म
2. सैफ अली खान और अमृता सिंह
सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह का तलाक हुआ है. तलाक के बाद सैफ अली खान ने अमृता सिंह को 2.5 करोड़ रुपए दिए थे और अब हर महीने 1 लाख रुपए देते हैं.
3. संजय कपूर और करिश्मा कपूर
संजय कपूर और करिश्मा कपूर का तलाक हुआ है. संजय कपूर हर महीने करिश्मा कपूर को 10 लाख रुपए देते हैं.
ये भी पढ़े:- नशे की धुत में धर्मेंद्र ने पार कर दी थी बहन संग सारी हदें, तनुजा ने जड़ दिया था जोरदार थप्पड़
4. आमिर खान औऱ रीना दत्ता
आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता थी जिनका आमिर खान के साथ तलाक हुआ था. तलाक के बाद आमिर खान ने रीना दत्ता को 50 करोड़ रुपए दिए थे.
5. फरहान अख्तर और अधुना भवानीफरहान अख्तर की पत्नी अधुना भवानी से तलाक हुआ था. तलाक के बाद फरहान अख्तर को अधुना भवानी को घर और पैसे देने पड़े थे.
ये भी पढ़े:- 8 साल की उम्र में कमाती हैं लाखों रुपए, घर का सारा खर्च उठाती है यह बच्ची
6. आदित्य चोपड़ा और पायल खन्ना
आदित्य चोपड़ा की पहली पत्नी पायल खन्ना थी जिनसे उनका तलाक हुआ था. आदित्य चोपड़ा को तलाक के बाद 50 करोड़ रुपए देने पड़े थे.
7. संजय दत्त औऱ रिया पिल्लई
संजय दत्त की दूसरी पत्नी रीया पिल्लाई थी जिनसे उनका तलाक हुआ था और संजय दत्त को फिर 4 करोड़ रुपए रीया को देने पड़े थे.
ये भी पढ़े:-अमिताभ बच्चन ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, बोले- ‘बल्ला थोड़ा छोटा पड़ गया…’
8. प्रभुदेवा और रामलता
प्रभुदेवा की पत्नी रामलता से उनका तलाक हुआ था. प्रभुदेवा को अपनी पत्नी को 25 करोड़ रुपए देने पड़े थे.