हमारा भारत देश जैव विविधताओं के साथ-साथ मानव विविधताओं से भी भरा पड़ा है। यहाँ तरह-तरह के मानव और उनके अविश्वसनीय चमत्कार पाए जाते हैं। कभी-कभी यहां के लोग कुछ ऐसी हरक़तें कर बैठते हैं, जो पल भर में ब्रेकिंग न्यूज़ बन जाती है। अभी एक ताज़ा मामला सामने आया है। जिसमें एक शादीशुदा महिला ने चलती ट्रेन में टॉयलेट के सामने अपने प्रेमी से शादी रचा ली।
इसे भी पढ़ें – टीएमसी सांसद व एक्ट्रेस नुसरत जहां बनी मां, दिया बेटे को जन्म
बिहार का है मामला-: अपने आप में अनोखा यह मामला बिहार के सुल्तानगंज ज़िले के भीरखुर्द तहसील के उधाडीह गांव का है। जहां दोनों ने घर से फ़रार होकर इस अनोखे कारनामे को चलती ट्रेन में अंजाम दिया। इस घटना के बाद महिला ने अपने पहले पति को ठुकरा दिया है।
ज़बरदस्ती हुई थी युवती की शादी-: खबरों की माने तो युवती अनु कुमारी का इस युवक आशु कुमार से कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।लेकिन जब यह बात परिजनों को मालूम हुई तो परिजनों ने अनु को घर से बाहर निकलने और किसी बाहरी से मिलने पर प्रतिबंध लगा दिया।और दो महीने पहले पास के किरणपुर गांव के एक युवक से युवती की ज़बरन शादी करा दी।
इसे भी पढ़ें – स्वर्ग से आई अप्सरा से कम नहीं लग रही थी मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय, देखिए तस्वीरें
ससुराल से हुई फ़रार-: अनु अपनी शादी से बिल्कुल भी खुश नहीं थी। इसलिए उसने अपने प्रेमी आशु कुमार के साथ मिलकर घर से भागने का प्लान बनाया। मौक़ा मिलते ही दोनों बुधवार को अपने घर से फ़रार हुए और सुल्तानगंज स्टेशन पहुंचकर बैंगलोर जाने वाली ट्रेन पकड़ ली। ट्रेन में ही युवती के दबाव में आकर टायलेट के सामने युवक ने युवती की मांग में सिंदूर भर दिया और यात्रियों के सामने शादी कर ली। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहीं हैं। अब देखना है कि दोनों के परिजन इस घटना पर क्या ऐक्शन लेते हैं।