तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरीयल टीवी दुनिया का सबसे प्रसिद्ध शो हैं जो पिछले 13 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है और लोगों के दिलों पर राज कर रहा है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरीयल में हर एक किरदार की एक अलग पहचान हैं और हर एक किरदार काफी प्रसिद्ध हैं. जेठालाल, चंपकलाल, पोपटलाल, भिडे, हाथी भाई, टप्पू, से लेकर लगभग सभी किरदार लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरीयल का सबसे प्रसिद्ध किरदार दया भाभी का रहा है. दया भाभी के किरदार को दिशा वकानी ने किया है, लेकिन पिछले 3 से 4 सालों से दिशा वकानी और दया भाभी का किरदार शो से गायब हैं और इसकी वजह दया भाभी का मां बनना था.
मां बनने के 1 साल बाद उनकी वापसी का कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन पैसों की ज्यादा मांग की वजह से उनकी वापसी नहीं हुई ऐसा बताया गया था. अब दिशा वकानी कब वापसी करेगी इसपर सभी की नजरें हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ और ही चर्चा चल रही है.
खबरों के मुताबिक, दिशा वकानी एक बार फिर से प्रेगनेंट हैं और फिर से मां बनने वाली हैं जिस वजह से उनका वापस शो में वापसी करना मुश्किल लग रहा है. खबरों के मुताबिक, इसी वजह से दिशा वकानी जेठालाल यानी दिलीप जोशी की बेटी के शादी में नहीं गयी थी.
अब इस ख़बर में कितनी सच्चाई हैं ये हमें बाद में ही पता चलेगा. सोशल मीडिया पर फैल रहीं ये खबर कितनी सच हैं और कितनी झूठ ये देखना दिलचस्प होगा.