मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह जब भी स्क्रीन पर दिखती हैं तो लोगों के चेहरे पर अपने आप मुस्कान आ जाती है। उनकी ग़ज़ब की कॉमिक टाइमिंग और कॉमेडी करने की क्षमता के लोग दीवाने हैं। भारती फ़िलहाल “द कपिल शर्मा शो” में कपिल की चाची का क़िरदार निभा रहीं हैं।लेकिन इस मुस्कुराते चेहरे के पीछे बहुत सारे दर्द छिपे हैं। भारती ने मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो पर अपने दिल की बातें शेयर कीं जिसे बहुत कम लोग ही जानते हैं।
घर में नहीं रखती पिता की तस्वीर-: भारती बताती हैं कि जब वह दो साल की थीं तभी उनके पिता का देहांत हो गया था। जबसे उन्होंने होश संभाला है तब से अपनी मां को संघर्ष करते ही देखा है भाई ने भी उतना प्यार नहीं दिया।
पिता और भाई के प्यार से महरुम रहीं, भारती ने बताया की पति से प्यार पाने के बाद मुझे यह महसूस हुआ जब कोई लड़का प्यार करता है तो कैसा फ़ील होता है। अपने पिता की तस्वीर की बात पर भारती कहती हैं कि जिस आदमी को मैंने ढंग से देखा नहीं मैं उसकी तस्वीर क्यों लगाऊं?
मनीष पॉल के शो की बनीं मेहमान-: मनीष पॉल अब तक कोई चार शो कर चुके हैं। हाल में ही उन्होंने पॉडकास्ट शो में शिफ्ट किया है। उनके पहले ही शो में भारती सिंह बतौर गेस्ट बनकर पहुंची हैं। मनीष ने भारती के साथ ऑन एयर होने वाले अपने इस शो का टीज़र अपने इंस्टा आईडी पर शेयर करते हुए चार्ली चैप्लिन की मशहूर लाइन का कैप्शन दिया है “मुझे बारिश में घूमना पसंद है ताकि कोई मुझे रोता हुआ ना देखे”।
जो लोग आपको हंसाते गुदगुदाते हैं उनके दिल के अंदर कई सारे दर्द और राज़ छिपे होते हैं। ऐसी हैं हमारी टीवी की कॉमेडियन एलीफस भारती सिंह। उन्होंने अपनी ज़िंदगी में बहुत कुछ सहा है।
इसे भी पढ़ें-:
- बॉलीवुड: फिक्स हुई कैटरीना और विक्की कौशल की शादी, इस लोकेशन पर लेंगे दोनों सात फ़ेरे
- दुल्हन की प्यारी सी Smile ने जीता लाखों लोगों का दिल, सिंदूर लगने से पहले किया ऐसा; देखें वीडियो
- शादी वाले दिन किसी परी से कम नहीं लग रही थी शिल्पा शेट्टी, पहनी थी 3 करोड़ की अंगूठी
- जब असल ज़िंदगी में वकील बन गए थे दिलीप कुमार, जीता था लता मंगेशकर का केस