लौंग क्या होता है?
लौंग एक मसालें का पदार्थ हैं जिसका इस्तेमाल हम खानों की काफी सारी चीजों में हमेशा करते हैं. लौग का इस्तेमाल करने से खानें में एक तिखापन आता हैं और एक अच्छा स्वाद हमें मिलता है. मसाला बनाने के लिए लौग का इस्तेमाल होता हैं. लौग का ज्यादा इस्तेमाल हम पुलाव, बिरयानी ऐसी चीजें बनाने के लिए ज्यादा करते हैं.
वैसे कच्ची लौग दांतों के नीचे चबाने से भी काफी फायदा होता हैं. लौग एक मसालें का पदार्थ जरूर हैं, लेकिन लौग में काफी औषधि गुण मौजूद हैं. लौग में कुछ ऐसे तत्व है जो काफी बिमारियों का इलाज करने के लिए लाभदायक हैं. आज हम आपको लौंग खानें के कुछ अद्भुत फायदें बताएंगे जिससे काफी बिमारियों का इलाज संभव हैं और आपको ये उपाय हमेशा काम में आएंगे. तो आईए अब देखते हैं कुछ शानदार घरेलू उपाय.
जुकाम में है लाभकारी-
जुकाम एक ऐसी बिमारी है वो लोगों को सबसे ज्यादा बार होती हैं. जुकाम के वैसे तो काफी सारें इलाज मौजूद हैं, लेकिन लौग का एक ऐसा इलाज़ हैं जो जुकाम से आपको राहत दिलाने का काम करेगा. लौंग को पानी में उबालकर उससे जो वाफ निकलती हैं उससे आपको काफी राहत मिलेगी. साथ ही लौंग का सेवन करना चाहिए. लौंग को हर रोज़ सुबह शाम इसका सेवन करें जिससे आपको जुकाम से काफी राहत मिलेगी. लौंग की खुशबू भी जुकाम को ठिक करने में आपकी सहायता करती हैं.
दांतों में दर्द की समस्या का है समाधान-
दांतों में दर्द की समस्या आज कल काफी लोगों में दिखाई देती हैं. दांतों में दर्द या फिर दांतों में ज्यादा किटाणु होना ऐसी समस्या आज कल काफी लोगों में पायी जाती हैं. दांतों में हल्का सा भी दर्द होता हैं तो हम तुरंत डॉक्टर के पास जाते हैं और डॉक्टर हमें दवाई देते हैं या फिर दांत निकालने की सलाह देते हैं, लेकिन दांतों में दर्द का इलाज लौंग हैं. लौंग को दांतों में दर्द के इलाज के लिए घरेलू उपचार में बड़ा स्थान हासिल हैं. जिस दांत में आपको दर्द की समस्या हो रहीं हैं उसी जगह पर आपको लौंग को पकड़के रखना होगा जिससे लौंग के अंदर का जो औषधि रस हैं वो दांतों के अंदर चला जाता हैं और आपके दांतों का दर्द अपने आप कम हो जाएगा. लौंग का ये इलाज़ आप दांतों के दर्द के लिए सभी को बताएं जिससे दांत में दर्द रूक जाएगा और लोगों को राहत मिलेगी.
खांसी या कब्ज की समस्या से दे छुटकारा-
खांसी या कब्ज होता हैं तो उसे कम करने के लिए लौंग एक शानदार घरेलू उपाय हैं. अगर आपको खांसी हुई हैं तो आप लौंग को मुंह में रखकर उसके अंदर के रस का सेवन करें. दिन में आप लौंग के 4-5 दानों के रस का सेवन करेंगे तो आपकी खांसी को उससे काफी राहत मिलेगी और आपको काफी फायदा होगा. लौंग का रस जब तक आएं तब तक उसका सेवन करें और इससे आपको ये फायदा मिलेगा की आपकी खांसी ठिक हो जाएगी. खांसी के इस इलाज़ के लिए लौंग का ये रस काफी लाभदायक और फायदेमंद साबित होगा. खांसी को रोकने के लिए लौंग काफी फायदेमंद हैं और ये एक औषधि का उपयोग कराती है.
भूख बढ़ाता है-
कुछ लोगों को भूख ना लगने की परेशानी होती हैं. काफी कम खाना खानें के बावजूद कुछ लोगों को भूख नहीं लगती और कम भूख लगने की वजह से लोगों को काफी बिमारियां भी होती हैं. खासकर बच्चों को कम भूख लगने की काफी संभावनाएं रहती हैं और बच्चा कुछ नहीं खाता उसके लिए हम डॉक्टर के पास भी जातें हैं और डॉक्टर कुछ दवाई देते हैं जिससे बच्चों को भूख लग जाती हैं. वैसे अगर किसीको कम भूख लगती हैं तो उसके लिए लौंग काफी उपयुक्त साबित होता हैं. लौंग की पाउडर को शहद में मिलाकर उसका हर रोज़ सेवन करना चाहिए. हर रोज़ सुबह लौंग की पाउडर में शहद मिलाकर उसका सेवन करें जिससे धीरे धीरे आपकी भूख बढ़ जाएगी और लोग खाना खाने लगेंगे. खासकर बच्चों के लिए ये उपाय एक रामबाण इलाज की तरह हैं.
सिरदर्द से छुटकारा-
सिरदर्द जब भी किसी इंसान को होता हैं तब उस इंसान को काफी परेशानियां होती हैं. सिरदर्द होने के काफी कारण होते हैं और इसका इलाज आज हम आपको बताएंगे. लौंग से सिरदर्द का इलाज संभव हैं. लौंग का काढ़ा बनाकर पीने से आपका सिरदर्द कम हो जाएगा और ये एक शानदार उपाय सिरदर्द के लिए मौजूद हैं. लौंग को पानी में उबालकर उसका काढ़ा बनाकर सेवन करने से आपका सिरदर्द कम हो जाएगा. दुसरे इलाज की बात करें तो लौंग को पीसकर उसका लेप बनाएं और उस लेप को अपने सिर पर रखें जिससे आपका सिरदर्द कम होने में सहायता मिलेगी. दिन में 2 बार ऐसा लेप आप जरूर लगाएं जिससे आपको काफी फायदा होगा.
मुंह की बदबू समाप्त करता है-
मुंह की बदबू कई लोगों को काफी परेशान करती हैं. मुंह की बदबू के वजह से लोग बाहर सभी लोगों के बीच जानें से बचते भी हैं और उनको इससे काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. मुंह की बदबू के लिए लोग काफी उपाय करते हैं. दवाई से लेकर काफी तरह के इलाज सभी लोग करते हैं, लेकिन मुंह की बदबू के लिए लौंग काफी फायदेमंद साबित होती हैं. लौंग का लगातार सेवन करने से मुंह की बदबू चली जाती हैं और आपकी परेशानी दूर हो जाती हैं. मुंह की बदबू को गायब करना हैं तो लौंग का सेवन हमेशा करते रहना चाहिए जिससे आपको काफी फायदा पहुंचेगा.
पाचनतंत्र सही करता है-
खाना पचन ना हो तो उल्टी की समस्या काफी लोगों को होती हैं और उनको उल्टियां होती हैं. एक बार अगर किसी को उल्टियां होती हैं तो उसका मन ठिक नहीं रहता और उसको खाना भी पसंद नहीं आता. उल्टियां होने से खानें का नाम भी अगर कोई उसके सामने लेता है तो उसको उल्टियां होती हैं. उल्टी रोकने के लिए लौंग का उपाय हम कर सकते हैं. लौंग को पानी में डालकर उसको उबालकर उसका सेवन करें जिससे आपकी उल्टियां रूक जाएगी. साथ ही थोड़ी थोड़ी देर के बाद उसको ये पानी पीते रहना चाहिए जिससे धीरे धीरे आपकी उल्टियां रूक जाएगी. उल्टियां नहीं हो उसके लिए आप लौंग को मुंह में रखकर उसका सेवन करें और उसके अंदर जो रस रहता है वो सेवन करें जिससे आपकी उल्टियां रूक जाएगी और आपको राहत मिलेगी. ये उपाय आप सभी को अवश्य बताएं जो उनको आपको काफी लाभ देगा. तो लौंग के फायदे आपने जान ही लिए होंगे जो आपको काफी लाभदायक सिद्ध होंगे.