कोरोनावायरस की वजह से काफी लोगों की नौकरियां चली गयी तो काफी लोगों के बिजनेस ठप्प पड़ गये. काफी लोगों को इससे काफी नुकसान हुआ और अपना काम उनको बंद करना पड़ा. लॉकडाउन के दौरान काफी चीज़े बंद थी जिसके कारण लोगों का काम धंधा बंद हुआ और काफी लोग अपने गांव वापस गये.
अब इसी बीच एक डायरेक्टर को काम ना होने की वजह से सब्जी बेचने पर मजबूर होना पड़ा हैं. इस डायरेक्टर का नाम रामवृक्ष हैं जो फिलहाल सब्जी बेचकर अपने परिवार के लिए पैसा कमा रहे हैं.
ये डायरेक्टर आजमगढ़ में सब्जी बेच रहें है जो काफी सीरीयल और फिल्मों में बतौर सहायक निर्देशक काम कर चुके हैं. रामवृक्ष ने कहां कि,” मैं मुंबई में बतौर सहायक निर्देशक का काम करता हूं, लेकिन लॉकडाउन से पहले मैं मेरे गांव आजमगढ़ आया था और फिर यहीं पर अटक गया. मैं फिर मुंबई नहीं जा पाया क्योंकि सब काम बंद था और यहां पर सब्जी बेचने का काम करने लगा. मैं अपने परिवार के लिए कुछ कमाना चाहता था और उस वजह से मुझे सब्जी बेचने का काम करना पड़ा जिससे मैं 20 हजार रुपए कमा रहा हूं और अपने परिवार के लिए कमा रहा हूं.”
रामवृक्ष के बारें में बात करें तो रामवृक्ष साल 2002 में मुंबई आए थे और फिर उन्होंने बतौर सहायक निर्देशक काफी जगह पर काम किया. उन्होंने, बालिका वधू, इस प्यार को क्या नाम दूं, कुछ तो लोग कहेंगे, हमार सौतन हमार सहेली, झटपट चटपट, जुनियर जी, सलाम ज़िन्दगी, हमारी देवरानी, थोड़ी खुशी थोड़ा गम, पूरब पश्चिम जैसे सीरीयल में बतौर सहायक डायरेक्टर काम किया और ये काफी सफल सीरीयल रहें हैं.
रामवृक्ष ने सुनील शेट्टी और रणदीप हुड्डा जैसे अभिनेताओं के साथ भी बतौर सहायक निर्देशक काम किया है. रामवृक्ष ने कहां कि,” जैसे ही हालात सामान्य होंगे मैं फिर से मुंबई जाउंगा और अपना काम शुरू करूंगा.”