प्रत्येक मनुष्य का स्वभाव ही ऐसा होता है वो आम जिंदगी में होने वाली घटनाओं से अपने गुड़लक और बैडलक देखता है । कुछ लोग इसे मानते है तो कुछ लोग इसे अफवाह मानते है । जानवर भी कुछ ऐसे संकते देते है जिससे आपके भविष्य में होने वाली घटनाओं का पता चलता है, ये घटना बुरी या अच्छी भी हो सकती है। ऐसे चीजों को विज्ञान मानता नहीं हर पर सदियों से चली आ रही धारणाओं पर कुछ लोग इसे मानते है या कुछ नहीं भी मानते है । आपमे से बहुत ही कम लोग होंगे जो बिल्ली के ररास्ते काटने पर नही रुकते होंगे , सही कहा ना मैंने ? तो आइये जानते है जानवरों के ऐसे ही कुछ संकेत जो आपके भविष्य में होने वाली घटनाओं की ओर इशारा करते है ।
1.चूहा: गणेशजी का वाहन होने के कारण चूहे का दिखना बेहद शुभ माना जाता है। सफेद और कत्थई रंग का चूहा गुडलक लेकर आता है। खासकर कि आपकी लव लाइफ में प्यार और उमंग में बढ़ोतरी होती है। हालांकि यदि आपने कहीं भूरे रंग का चूहा देखा है तो यह बेडलक का संकेत है।
2.सुअर: देखने में गंदा भी होता है और बेडकल भी लेकर आता है। यदि आपकी नई-नई शादी हुई है और आपको कहीं सूअर दिख जाए तो यह अशुभ संकेत है। ऐसा होने पर आपके वैवाहिक संबंधों में कुछ खटास आ सकती है।
3.गिलहरी: गिलहरी को भगवान राम के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है। यहां वहां फुदकती गिलहरी सौभाग्य की सूचक मानी जाती है। अगर आपके घर में अभी तक बच्चे की किलकारियां नहीं गूंजी हैं और गिलहरी आपके अंगने में आई है तो आपको जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है।
4.भेड़: यदि आप कहीं जा रहे हैं और रास्ते में आपको कहीं भेड़ों का झुंड दिख जाए तो इसे शुभ संकेत के तौर पर देखिए। आपको अपने काम में निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी।
5.घोड़ा: वैसे तो घोड़े को शुभता का प्रतीक माना जाता है लेकिन अगर आपने सबसे पहले घोड़े की पूंछ देखी है तो यह अच्छा नहीं माना जाता। घोड़े की पूंछ देखना आपके किसी काम में असफल होने का संकेत है। वहीं यदि आपकी नजर सबसे पहले घोड़े के मस्तक पर पड़ती है तो यह शुभ संकेत है। आपको जल्द तरक्की मिल सकती है।
6.कुत्ता: आम तौर पर कुत्ते को अपशकुन नहीं माना जाता। वहीं कुत्ता यदि चंद्रमा की ओर देखकर रोए तो समझ लीजिए आने वाले वक्त में आपको कोई अशुभ समाचार मिल सकता है।
7.चमगादड़: आम तौर पर चमगादड़ को बेडलक के तौर पर ही देखा जाता है। खास तौर पर जब वह उड़ते वक्त रोने जैसी आवाज निकाले। अगर आपके साथ ऐसा हो तो आपको थोड़ा सा सावधान हो जाना चाहिए और सतर्कता के साथ अपने सभी काम करने चाहिए।
8.बिल्ली: बिल्ली को अच्छे और बुरे दोनों संकेतों के तौर पर देखा जा सकता है यह निर्भर करता है कि आपने उसे किन परिस्थितियों में देखा है। बिल्ली को मारना आने वाली विपत्ति का वाहक बन सकता है। वहीं बिल्ली यदि आपका घर छोड़कर कहीं और चली जाए तो समझ लीजिए कि आपके घर पर कोई विपत्ति आने वाली है। ऐसा इसलिए होता है कि माना जाता है बिल्ली के पास छठीं इंद्री होती है जो आने वाले बुरे वक्त को पहले से भांप लेती है।