धर्मेंद्र बॉलीवुड के एक महान अभिनेता रहें हैं जिन्होंने बॉलीवुड में 5 दशकों से अपना बड़ा नाम किया हैं. धर्मेंद्र ने फिल्मों में काफी शानदार फिल्में की हैं.
धर्मेंद्र एक महान अभिनेता रहें हैं और उनके पास धन दौलत सबकुछ हैं, लेकिन वो अपना जीवन एक आम इंसान की तरह जीना पसंद करते हैं और एक किसान बनकर काम करना उन्हें काफी पसंद हैं.
अब धर्मेंद्र अपने फार्म हाउस में खेती करते हैं और उनका फार्म हाउस काफी प्रसिद्ध हैं. धर्मेंद्र फार्म हाउस पर हमेशा रहना पसंद करते हैं और वहां पर धर्मेंद्र खेती से जुड़े काम करते हैं और उनके फार्म हाउस में काफी लोग होते हैं.
धर्मेंद्र का अब एक वीडियो सामने आया हैं जिसमें वो एक साइकिल जैसी मशीन पर बैठकर कसरत करते हुए गेंहू पीस रहें हैं. ये एक ऐसी मशीन हैं जिससे आप एक ही तीर में 2 निशाना लगा सकते हैं. इस मशीन द्वारा आपकी कसरत भी हो जाएगी और आपके गेंहू पीसकर भी हो जाएंगे.
View this post on Instagram
धर्मेंद्र की उम्र 86 साल हैं और वो आज भी काफी तंदुरुस्त हैं. धर्मेंद्र इस उम्र में भी काफी खुश रहते हैं और काम करते रहते हैं. अब धर्मेंद्र की बात करें तो धर्मेंद्र करत जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाले हैं जिसमें आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, शबाना आजमी और जया बच्चन भी दिखाई देंगे.