कहते हैं प्यार उम्र का मोहताज नहीं होता है. यह किसी भी उम्र में किसी भी व्यक्ति से हो सकता है. ऐसे कई उदाहरण हमारे बाॅलीवुड में मिलते हैं, जहाँ सेलिब्रिटीज ने प्यार करने के लिए एक दूसरे के बीच कभी उम्र के फासले को नहीं देखा. आज हम बात करेंगे बाॅलीवुड के उन हस्तियों के बारे में, जिन्होंने प्यार के रास्ते में उम्र को आड़े नहीं आने दिया.
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर
इस लिस्ट में हाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) शामिल हुए हैं, जिनके उम्र में करीब 10 सालों का अंतर है. रणबीर कपूर 39 साल के हैं जबकि आलिया भट्ट 29 साल की हैं.
विक्की कौशल-कटरीना कैफ
विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने दिसंबर 2021 में शादी की थी. विक्की तब 33 साल के थे और कटरीना उस वक्त 38 साल की थीं यानी दोनों के उम्र में पाँच सालों का अंतर है.
सैफ अली खान-करीना कपूर
सैफ अली खान और करीना कपूर के बीच 10 साल का गैप है. सैफ अली खान फिलहाल 51 साल के हैं, जबकि करीन 41 की हैं. उन्होंने 2012 में शादी की और उनके 2 बच्चे भी हैं.
शाहिद कपूर-मीरा राजपूत
बाॅलीवुड में सेलिब्रिटीज आमतौर पर लव मैरिज करते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहिद कपूर अरेंज मैरिज किया था. अरेंज मैरिज करने वाले शाहिद और मीरा की उम्र में 14 साल का फासला है. शाहिद कपूर 41 साल के हैं, जबकि उनकी पत्नी अभी मात्र 27 साल की हैं. उन्होंने 2015 में शादी की थी और फिलहाल उन दोनों के दो बच्चे हैं.
मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर
मिलिंद सोमन भारत के मशहूर माॅडल में से एक हैं. 56 साल की उम्र भी वे काफी फिट और हैंडसम दिखते हैं. उनकी प्रेम कहानी है, उम्र के सभी बाधाओं को पार करती हुई पूरी हुई है. उनकी वर्तमान पत्नी अंकिता कोंवर और उनकी उम्र में 26 साल का अंतर है.
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी उम्र के साथ-साथ धर्म की बाधाओं से भी लड़ती हुई पूरी हुई थी. कथित तौर धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए अपना धर्म परिवर्तित कर लिया था. इसके अलावा उन दोनों के बीच 13 सालों का फासला भी था.
संजय दत्त-मान्यता दत्त
मान्यता दत्त संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं. उन्होंने 2008 में शादी की थी और दोनों के उम्र के बीच 19 वर्ष का फासला है.
राजेश खन्ना-डिंपल कपाड़िया
राजेश खन्ना और डिंपल की उम्र में 15 साल का अंतर था. लेकिन जैसा कि नियति ने योजना बनाई थी, दोनों सितारों ने शादी कर ली और कुछ वर्षों तक एक खुशहाल जीवन व्यतीत किया. बाद में कथित तौर पर राजेश खन्ना के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने की वजह से डिंपल कपाड़िया बिना उन्हें तलाक दिए अलग रहने लगीं.
सायरा बानो-दिलीप कुमार
सायरा बानो और दिलीप कुमार के बीच 22 साल का अंतर था. सायरो बानो दिलीप कुमार के साथ 1966 में शादी के बंधन में बंधीं. उस वक्त वे महज 22 साल की थीं और वह 44 साल के थे.
रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा
रितेश और जेनेलिया की उम्र में 9 साल का अंतर है.उन्होंने 2012 में शादी की और तब से वे बाॅलीवुड के सबसे प्यारे कपल में से एक हैं.