मशहूर टीवी शो अनुपमा टीआरपी की रेस में लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है।शो में आ रहे नए-नए ट्विस्ट और ड्रामें दर्शकों को भरपूर एंटरटेन कर रहे हैं।शो की लीड कैरेक्टर अनुपमा का किरदार निभा रही रूपाली गांगुली अब घर-घर में मशहूर हो चुकी हैं।लोग उन्हें उनके रील नेम अनुपमा के नाम से ही जानने लगे हैं।आज के लेख में हम आपको बताएंगे अनुपमा की स्टार कास्ट की फीस कितनी है।आपको बता दें कि सीरियल मुंबई के मशहूर प्रोडक्शन हाउस डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन द्वारा वित्त पोषित है।
अनुपमा शाह
शो में अनुपमा का मुख्य किरदार निभा रही अभिनेत्री रूपाली गांगुली टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री है।इस शो में नजर आने से पहले कई टीवी शो में नजर आ चुकी है।मिली जानकारी के अनुसार रुपाली गांगुली एक एपिसोड के करीब 60000 रुपए चार्ज करती हैं।
वनराज शाह
शो में अनुपमा के पति वनराज का किरदार काफी अहम है।वनराज का किरदार निभा रहे सुधांशु पांडे भी टीवी के जाने-माने अभिनेता है।वह एक एपिसोड के करीब 50000 रुपए चार्ज करते हैं।
ये भी पढ़े:- 42 की उम्र में भी सिंगल हैं एक्ट्रेस नरगिस फाखरी, इस कश्मीरी शख्स को कर रहीं डेट!
गौरव खन्ना
गौरव खन्ना इस शो मे अनुपमा के दोस्त अनुज कपाड़िया के किरदार में है।जो उन्हें हर स्थिति में संभालता है।गौरव एक एपिसोड के 35000 रुपए चार्ज करते हैं।
काव्या
शो में काव्य का नकारात्मक किरदार निभा रही एक्ट्रेस मदालसा शर्मा का किरदार काफी अहम है। शो में निगेटिव भूमिका निभाने की काव्या एक एपिसोड के 30000 रुपए चार्ज करती हैं। आपको बता दें कि काव्या एक मशहूर टीवी अभिनेत्री होने के साथ-साथ ही मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पुत्रवधू है।
ये भी पढ़े:-अमृता सिंह से करिश्मा कपूर तक, इन सेलेब्स ने तलाक के बाद नहीं की दूसरी शादी
परितोष शाह
इस शो में अनुपमा और वनराज के बड़े बेटे परितोष शाह का किरदार निभा रहे आशीष मेहरोत्रा एक एपिसोड के 35000 रुपए लेते हैं
समर शाह
शो में अनुपमा के प्रिय छोटे बेटे समर शाह का किरदार एक्टर पारस कलनावत निभाते हैं।इस रोल के एवज में उन्हें पर एपिसोड 35000 रुपए मिलते हैं।