बॉलीवुड के रोमांस के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान और रानी मुखर्जी और काजोल के शानदार अभिनय से सजी फिल्म “कुछ कुछ होता है” को 24 वर्ष पूरे हो गए।इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। इसके हर किरदार ने दर्शकों के दिल पर अपनी अलग छाप छोड़ी थी।इसके अलावा फिल्म में दो चाइल्ड आर्टिस्ट्री थे जिन्होंने अपनी मासूमियत भरी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया।अंजलि खन्ना के किरदार में सना सईद नजर आई थी वही साइलेंट सरदार जी के किरदार में परजन दस्तूर नज़र आए थेआज के लेख में हम बात करेंगे अभिनेत्री सना सईद के बारे में!
24 सालों में बदल गया लुक
View this post on Instagram
फिल्म में अपनी चुलबुली एक्टिंग से दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाली अभिनेत्री सना सईद अब काफी खूबसूरत और यंग हो गई हैं। इनका जन्म मुंबई में 1988 में हुआ था। बीते 24 सालों में उनका लुक काफी बदल गया है।सना इस फिल्म में रानी मुखर्जी की बेटी अंजलि के किरदार में नजर आई थी
नहीं मिला फिल्मों में काम
View this post on Instagram
सुपरहिट फिल्म में काम करने के बावजूद भी का फिल्मी करियर इतना प्रभावशाली नहीं रहा।उन्होंने फिल्म “बादल” और “हर दिल जो प्यार करेगा” जैसी फिल्मों में काम किया।फिल्मों में सफलता न मिलने पर सना ने अपना रूख़ टीवी की ओर मोड़ लिया।उन्होंने टीवी की कई सुपरहिट सीरियल्स में काम किया जिसमें “बाबुल का अंगना छूटे ना” “कॉमेडी सर्कस” “लो हो गई पूजा इस घर की” “लाल इश्क” जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं।आप भी देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें!