एंड टीवी पर प्रसारित मशहूर शो भाभी जी घर पर हैं बहुत लोकप्रियता हासिल कर ली है। शो में दिखाए जाने वाले कनपुरिया अंदाज लोगों को लुभाने का काम करता है। इस धारावाहिक के सभी किरदार लोगों को बहुत पसंद आते हैं चाहे हम बात करें विभूति नारायण मिश्रा की या अंगूरी भाभी की सारे किरदारों ने अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। इस शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी पर्दे पर संस्कारी होने का किरदार निभाती है। आपको बता दें कि शुभांगी अपने रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस है।
आप सबको पता है कि इस शो में शुभांगी एक सीधी-साधी अंगूरी भाभी का कैरेक्टर प्ले करती हैं। पारंपरिक साड़ी और हैवी ज्वेलरी वाले लुक में अंगूरी बेहद खूबसूरत नजर आती है। रियल लाइफ में शेयर की गई कुछ तस्वीरों से यह साफ होता है कि वह अपनी रियल लाइफ में काफी अलग और ग्लैमरस है। पर्दे पर भारतीय महिला के रूप में नजर आने वाले शुभांगी अपनी रियल लाइफ में काफी हॉट अंदाज में नजर आती है।
आपको बता दें कि शुभांगी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और आए दिन अपनी हॉट ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती है। शो में उनकी सीधी इमेज से प्रवाहित होने की वजह से उनको इतने बोल्ड अवतार में देखना चौका देने वाला होता है। अंगूरी भाभी ने हॉट जिम विअर में एक्सरसाइज करते हुए वीडियो शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग रहा था। कभी-कभी शुभांगी के फैंस को विश्वास कर पाना मुश्किल हो जाता है कि यह वही अंगूरी भाभी है जिनको हम संस्कारी भाभी के रूप में देखते हैं।
शुभांगी ने अपने करियर की शुरुआत एक शैंपू की ऐड से शुरू किया था। इन्होंने एक्टिंग की शुरुआत अपनी शादी के बाद से शुरू की। 2006 में इन्होंने टीवी में पहली बार ‘कसौटी जिंदगी की’ में कस्तूरी का रोल निभा कर डेब्यू किया था।
साल 2013 में सब टीवी पर प्रसारित होने वाला शो ‘चिड़ियाघर’ में शुभांगी ने शिल्पा शिंदे को रिप्लेस किया और इत्तेफाक से 3 साल बाद भाभी जी का किरदार निभा रही शिल्पा शिंदे की जगह शुभांगी ने ली।
इसे भी पढ़ें-:
- क्या करती हैं 80’s के दशक की मशहूर बाल अदाकारा बेबी गुड्डू, जानें उनके बारे में सब कुछ
- जब विदेशी लड़की को हुआ भारतीय लड़के से प्यार, शादी कर गांव में बिता रही है जीवन
- स्वर्ग से आई अप्सरा से कम नहीं लग रही थी मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय, देखिए तस्वीरें
- खूबसूरती से भी दो क़दम आगे थी राज कपूर की बेटी रितु नंदा, अमिताभ बच्चन की लगती थीं समधन, गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम