फिटकरी काफी औषधि मानी जाती है और फिटकरी काफी औषधि होती हैं जिसके काफी अच्छे उपाय मानें जाते हैं. फिटकरी को काफी अच्छा आयुर्वेदिक उपाय माना जाता है जिसका इस्तेमाल हम काफी करते हैं. फिटकरी से घरेलू उपाय मौजूद हैं जिसके अलग अलग मामलों में काफी फायदा होता है और आज हम आपको इसी के बारें में बताएंगे और उसके फायदे आपको बताएंगे.
1. आपको फिटकरी का इस्तेमाल आपके नहाने के पानी में डालकर नहाना चाहिए जिससे आपके घर जो भी नकारात्मक ऊर्जा होती हैं वो दूर हो जाती है. नकारात्मक ऊर्जा को फिटकरी आपके घर से बाहर करते हैं ऐसी मान्यता है. नकारात्मक ऊर्जा आपके घर से बाहर जाएं तो आप ये आसान उपाय अवश्य करें.
2. अगर आपके घर में झगड़े होते हैं तो आपको अपने पलंग के नीचे पानी के गिलास में फिटकरी रखें और उसे पलंग के नीचे रखें और फिर ऐसा करने से आपके घर झगड़े नहीं होंगे. आपको पलंग के नीचे ये रखेंगे तो इसके बारें में बाहर किसीको ना बताएं. अगर आप ये उपाय करेंगे तो आपको जल्द से जल्द लाभ मिलेगा और झगड़े खत्म करेंगे.
3. अगर आप कर्जे में हैं तो आपको हर बुधवार को फिटकरी के एक टूकडें को एक पान के पत्ते में बांधकर उसे पीतल के पेड़ के नीचे रखें और ऐसा आपको हर बुधवार करने चाहिए जिससे आपका कर्जा मुक्त होगा. कर्जा मुक्ति जल्द से जल्द हो उसके लिए उपाय काफी कारगर माना जाता हैं. लगातार 3 बुधवार ऐसा करने से आपको कर्जा मुक्त होने का मौका मिल सकता है.
4. हमारे घर में हमेशा कोई ना कोई वास्तुदोष होता ही है और उसके लिए हम काफी अलग अलग उपाय करते हैं. वास्तुदोष दूर करने के लिए फिटकरी भी काफी अच्छी मानी गयी हैं. आपके घर में जितने कमरे हैं और जितने कोने मौजूद हैं उन हर जगह पर आपको फिटकरी का एक छोटा टुकड़ा जरूर रखना चाहिए जिससे आपके घर का वास्तुदोष दूर हो जाएगा और आपको लाभ मिलेगा.