16 अक्टूबर, शुक्रवार को अधिकमास महीना खत्म होगा. अधिकमास हर 3 साल बाद आता है और इस साल का अधिकमास आश्विन महीने में आया था और जो कल खत्म होने वाला है.
कल अमावस्या के दिन अधिकमास का महीना खत्म होगा और फिर नवरात्रि की शुरुआत होगी. अधिकमास की अमावस्या को और भी अशुभ माना जाता है. हर महीने में आने वाली अमावस्या और अधिकमास में आने वाली अमावस्या में काफी अंतर माना जाता है.
अधिकमास खत्म होने की अमावस्या को काफी बुरा माना जाता है और इस दिन आप कोई भी शुभ काम नहीं करें. अमावस्या के दिन वैसे हम कोई शुभ कार्य नहीं करते, लेकिन अधिकमास की अमावस्या के दिन तो शुभ कार्य करना ही नहीं चाहिए जिसे काफी बुरा माना जाता हैं.
आपको बता दें की, अमावस्या आपके उपर नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं और उस वजह से आप कोई अच्छा कार्य अमावस्या के दिन ना करें. आपको अमावस्या की नकारात्मक ऊर्जा से बचना होगा तो आपको कुछ अच्छे काम करने चाहिए जिससे आपको सकारात्मक उर्जा मिलेगी और आपको फायदा होगा.
इस साल के अधिकमास की अमावस्या शुक्रवार को आयी हैं और इस दिन आपको माता लक्ष्मी की पूजा जरूर करनी चाहिए. माता लक्ष्मी को प्रसन्न करके आपको इससे काफी सकारात्मक उर्जा मिलेगी और आपको काफी फायदा भी होगा.
उसके अलावा आपको इस अमावस्या के दिन अपने पितरों को याद करना चाहिए और उनकी याद में खाना बनाकर उसे गाय को खिलाना चाहिए जिससे आपके पितरों को खुशी मिलेगी और उनके आशीर्वाद आपको मिलेंगे.
आपको इन कामों को अमावस्या के दिन जरूर करना चाहिए जिससे आपको काफी लाभ मिलेगा और आपको कोई परेशानी नहीं होगी. इन कामों को आपको शुक्रवार के दिन करना चाहिए जो कल हैं.
अमावस्या के ख़त्म होने के साथ साथ नवरात्रि की शुरुआत होगी और नवरात्रि की शुरुआत होने से मां दुर्गा पृथ्वी पर आएगी. आपको मां दुर्गा के आशीर्वाद मिलने के लिए आपको अमावस्या के दिन उनकी आराधना जरूर करनी चाहिए जिससे आपके सारें बुरे कामों को मां दुर्गा दूर कर देगी.