आज अधिकमास महीने की पूर्णिमा हैं जिसका काफी महत्व माना जाता है. अधिकमास की पूर्णिमा काफी अच्छी मानी जाती हैं जिस दिन आपको कुछ अच्छे काम जरूर करने चाहिए. आज के दिन अगर आप ये काम करते हैं तो आपको माता लक्ष्मी के आशीर्वाद मिलेंगे और आपको धन-लाभ होगा. तो आईए देखते हैं कौनसे काम आज आपको करने चाहिए.
1. आज पूर्णिमा के दिन आपको पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. पीपल का पेड़ काफी अच्छा होता हैं जिसमें पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी वास करती हैं. आज अगर आप पीपल के पेड़ की पूजा करते हैं तो आपको अच्छा धन-लाभ होगा.
2. आज पूर्णिमा के दिन आप माता लक्ष्मी के मुर्ति पर 11 कौंडिया अर्पित करें और उसपर हल्दी का तिलक करें. फिर आप अगले दिन उस कौंडियो को लाल कपड़े में बांधकर उसको आप जहां धन रखते हैं वहां पर रखें जिससे आपको धन-लाभ होना शुरू होगा.
3. आज पूर्णिमा के दिन आप भगवान गणेश की पूजा जरूर करें और उनको मोदक का भोग चढ़ाएं. भगवान गणेश जी प्रथम पुजनीय हैं और उनके आशीर्वाद आपके सभी विघ्नों को दूर करेंगे. मोदक के साथ साथ अगर आप लड्डू का भोग भी भगवान गणेश को चढ़ाते हैं तो आपको और काफी फायदा होगा.
4. आज पूर्णिमा के दिन पति और पत्नी को चंद्रमा को अर्घ्य जरूर देना चाहिए. पति और पत्नी के बीच इससे कभी विवाद नहीं होंगे और पति पत्नी का जीवन काफी अच्छे से गुजरेगा और दोनों एक दूसरे का अच्छे से साथ देंगे.
5. पूर्णिमा के दिन चंद्रमा को आप दूध में चीनी और चावल मिलाकर अर्पित करें. चंद्रोदय के समय आपको ये काम करना चाहिए जिससे आपको काफी धन-लाभ होगा. पूर्णिमा के दिन चांद जब आता हैं तो वो इतना सुंदर लगता हैं की उसको देखते ही रहें. आप ये अर्पित करके चांद को थोड़ी देर के लिए देखते जरूर रहें.