इस साल की दिवाली पूरे देशभर में 14 नवंबर को मनाई जाएगी और इस साल की दिवाली पर एक ऐसा संयोग बन रहा है जो 499 साल बाद आया है. ऐसा संयोग साल 1521 में आया था और अब 499 साल के बाद यानी इस साल 2020 को आया हैं और इसका काफी महत्व माना जा रहा है.
इस संयोग के बारें में बात करें तो 499 साल बाद ये संयोग आया है और इसमें गुरू और शनि ग्रह अपनी राशि में आया हैं और शुक्र नीच राशि में आया है जो ऐसा संयोग 499 साल बाद बना हैं और इसे काफी अद्भुत माना जा रहा है.
14 नवंबर शनिवार को चतुर्दशी आयी हैं और उसी दिन लक्ष्मी पूजन भी हैं. गुरू ग्रह अपनी राशि धनु तो शनि ग्रह अपनी राशि मकर में आया हैं. शुक्र अपनी राशि कन्या के नीच रहेगा और ऐसा संयोग 499 साल बाद आया है जिसे ज्योतिष शास्त्र काफी विशेष बता रहें हैं.
जब साल 1521 में ऐसा संयोग आया था तब दिवाली 9 नवंबर को आयी थी.
अब आपको बता दें की गुरू और शनि ग्रह उनकी राशि में आनें से धनु और मकर राशि वालों को काफी फायदा होगा और उनको आर्थिक रूप से काफी फायदा होगा और उनको धन-लाभ होने की पूरी संभावना रहेगी. दिवाली के दिन धनु और मकर राशि वालों को काफी लाभ मिलेगा और धन-लाभ होने से उनकी दिवाली काफी अच्छी रहने वाली है.
दिवाली के दिन धनु राशि वालों को श्रीयंत्र की पूजा करनी चाहिए और दूध से अभिषेक करना चाहिए जिससे धनु राशि वालों को काफी फायदा होगा और लाभ मिलेगा.
दिवाली के दिन मकर राशि वालों को तंत्र और यंत्र की पूजा करनी चाहिए जिससे आपको काफी फायदा होगा और आपको धन-लाभ होने की संभावना रहेगी.
दिवाली के दिन हनुमानजी, यमराज, कुबेर की पूजा जरूर करनी चाहिए जिससे आपको अच्छा फायदा होगा.
लक्ष्मी पूजन के दिन आपको लक्ष्मी माता के साथ साथ भगवान विष्णु की भी पूजा जरूर करनी चाहिए.
लक्ष्मी पूजा के समय श्री सूक्त का पाठ अवश्य करना चाहिए.