इस साल अधिक मास आया हैं जो एक शानदार योग माना जाता हैं. अधिक मास हर तीन साल में एक बार अलग अलग महिनों में आता है और इस साल आश्विन महीने का अधिक मास आया हैं जिसकी शुरुआत 18 सितंबर से होगी.
- इस साल आश्विन महीने के 2 महीने आए हैं और ये योग 19 साल बाद आया हैं. इससे पहले आश्विश मास अधिक मास बनकर साल 2001 में आया था और अब इस साल आया हैं.
- इस साल आश्विन मास अधिक मास बनकर आया हैं और इसको मां लक्ष्मी की आराधना का महीना कहां गया है. भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की आराधना करने के लिए आश्विन अधिक मास काफी पवित्र महीना है और इस अधिक मास में आपको भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की आराधना जरूर करनी चाहिए.
- इस साल के अधिक मास की शुरुआत शुक्रवार को होगी और उस दिन उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा जिस वजह से इस अधिक मास की शुरुआत काफी पवित्र दिन से होगी. अधिक मास के शुरूआती कुछ दिन काफी ज्यादा अच्छे हैं और ये सभी दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के पसंदीदा दिन माने जाते हैं और इन दिनों में अगर आप भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की आराधना करेंगे तो आपके घर सुख समृद्धि आएगी और आपको काफी फायदा होगा.
- आप अधिक मास में जितना भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की आराधना करेंगे उतना फायदा आपको होगा. इस महीने में आप ज्यादा से ज्यादा अच्छे काम करेंगे तो आपको धन-लाभ से लेकर शांति मिलेगी. अधिक मास एक ऐसा अतिरिक्त महीना माना जाता हैं जो भगवान को काफी प्रिय होता हैं और भगवान आपके उपर प्रसन्न होते हैं.
- इस अधिक मास में आप मां लक्ष्मी की पूजा और आराधना करना कभी मत भुलना. आपके सभी कार्य अच्छे से संपन्न हो उसके लिए इस महीने में लक्ष्मी माता की आराधना सच्चे भाव से करें और भगवान प्रसन्न होकर आपको अवश्य आशीर्वाद जरूर देंगे.