इस दुनिया में ऐसे काफी बहादुर लोग होते हैं जो अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की जान बचाते हैं. ऐसे काफी लोग होते हैं जो दूसरों की जान बचाने के चक्कर में अपनी जान तक गवां देते हैं.
आज हम राजस्थान के धौलपुर की रहने वाली 13 साल की बच्ची अनुष्का की बात करेंगे जिन्होंने अपनी जान की परवाह ना किए बिना 3 बच्चों की जान बचाई हैं, लेकिन उन तीनों की जान बचाने के दौरान अनुष्का को अपनी ही जान गंवानी पड़ी है.
ये घटना अगस्त महीने की हैं जब विसर्जन के दौरान 3 बच्चे डुब रहें थे और तब 13 साल की अनुष्का ने उनको बचाया, लेकिन इस बहादुरी के दौरान अनुष्का ने अपनी जान गंवाई और पूरे गांव में मातम छा गया.
अनुष्का की बहादुरी से उन्होंने 3 बच्चों की जान बचाई और बहुत बड़ा बहादुरी का काम किया, लेकिन अनुष्का की खुद की जान इसमें चली गयी जिस वजह से पूरे गांव में मातम छा गया हैं. लोग अनुष्का के बहादुरी की तारीफ कर रहें हैं, लेकिन उनकी जान जाने से सभी लोग काफी दुःखी हैं.
अनुष्का 8वी कक्षा में पढ़ती थी और आगें चलकर पुलिस अफसर बनना चाहती थी, लेकिन आज वो हमारे बीच नहीं रहीं.