अॉनलाइन चीजों में फ्रॉड होने की काफी घटनाएं हम देखते हैं जिसमें किसी का पासवर्ड हैक हो जाता है तो किसी का बैंक अकाउंट भी हैक हो जाता हैं ऐसी काफी घटनाएं हमने देखी हैं.
हमेशा ऐसा कहां जाता है सभी को अपने बैंक अकाउंट का पासवर्ड संभालकर रखना चाहिए और पिन कोड को संभालकर रखना चाहिए और ऐसी काफी सारी टीवी पर एड भी हम देखते हैं.
वैसे अब उत्तरप्रदेश के लखनऊ में पेट्रोल पंप पर काम करने वाले करण शर्मा नामक एक शख्स के बैंक अकाउंट में अचानक से 1 करोड़ रुपए से ज्यादा पैसे आए जिसे देखकर वो व्यक्ति पागल हो गया और खुश हुआ.
उस शख्स के बैंक अकाउंट में सिर्फ 1983 रुपए थे, लेकिन अचानक से इतनी रकम देखकर उसे कुछ समझ नहीं आया और उसने खरीदारी शुरू की. उसने एक कार, एक बाइक बुक की और फिर अपनी पत्नी के लिए ज्वैलरी भी खरीदी.
उसने 76 लाख रुपए की खरीदारी कर डाली और पूरा पैसा पानी की तरह बहा डाला. फिर जब बैंक वालों को इस बारें में पता चला तो उन्होंने इसकी जांच की और उनको पता चला की कुछ तकनीकी कारणों की वजह से उस शख्स के बैंक खाते में पैसे गये थे.
फिर बैंक वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और फिर पुलिस ने उस शख्स और उसकी पत्नी को गिरफतार कर दिया हैं.