स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक इमली को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है । इन दिनों धारावाहिक में दिखाया गया है कि किस तरीके से ज्योति झूठी साजिश को इमली नाकाम करती है और अपने पूरे परिवार को बचा लेती है। इमली आर्यन के सामने ज्योति की हकीकत लेकर आती है। ज्योति की असलियत सबके सामने आ जाती है और ज्योति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाता है। वहीं दूसरी ओर हैरी भी अपने जुर्म को कबूल करता है और आर्यन से माफी मांग करके आत्मसमर्पण कर देता है । इसके बाद आर्यन और इमली अपने बीच में सभी दूरियों को खत्म करके वापस सुलह कर लेंगे।
आएगा बेबी गर्ल ट्विस्ट
बता दें कि धारावाहिक के आगामी एपिसोड में दिखाया जाएगा कि इमली और आर्यन को एक छोटी बच्ची रस्ते में मिली । इमली और आर्यन आने वाले नए तूफान से बेखबर हैं और उस बच्ची को रास्ते से उठा कर अपने घर ले जाएंगे। बच्ची को घर लाकर इमली बहुत खुश है और इमली के साथ ही साथ आर्यन भी घर में बच्ची के आने से बहुत खुश है।
मालिनी की होगी वापसी
बता दें कि जिस बच्ची को आर्यन और इमली अपने घर लेकर आ गए हैं वह बच्ची किसी और कि बच्ची नही है बल्कि वह आदित्य और मालिनी की बच्ची है। इस बच्ची के सहारे मालिनी एमिली के परिवार में घुसने और एक बार फिर से प्रयास करेगी। आर्यन और इमली यह फैसला कर लेते हैं कि वह दोनों इस बच्ची को अपने ही पास रखेंगे। मालिनी अपने पहले प्लान में सफल हो जाएगी। इसके बाद यह देखना इंटरेस्टिंग होगा कि किस तरह मालिनी एक बार फिर इमली के जीवन को तबाह करने के लिए वापसी कर चुकी है।