रेखा जी को शायद ही कोई ना जानता हो, जब भी कभी बॉलीवुड की बड़ी और सफल अभिनेत्रियों का नाम लिया जायेगा तो रेखा जी को जरूर याद किया जायेगा ।
रेखा जी का पूरा नाम और जन्म:-
बॉलीवुड में इन्हें “एवरग्रीन ब्यूटी” भी कहा जाता है । आपमें से शायद बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि रेखा जी पूरा नाम “भानुरेखा गणेशन” है। इनका जन्म 10 अक्टूबर 1954 में हुआ था ।
रेखा जी के पिता जी और माता जी का नाम:-
इनके पिता का नाम जेमिनी गणेशम और माता का नाम पुष्पावली था ।
बहुत कम ही लोगों को पता है कि रेखा जी ने अपनी फिल्मों में अभिनय करने की शुरुआत बतौर एक बाल कलाकार “तेलुगु फ़िल्म रंगुला रत्नम” से कर दी थी।
करियर की शुरुआत:-
हिन्दी सिनेमा में इन्होंने 1970 की फ़िल्म सावन भादों से अपना सफर शुरू किया । 2010 में रेखा की को भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।
बॉलीवुड में रेखा जी ने तकरीबन 40 साल दिये है , इन 40 सालों में इन्होंने लगभग 180 से भी ज्यादा फिल्में की है । ये आज 64 साल की है लेकिन इनके रूप और ब्यूटी के सामने इनकी वास्तविक उम्र का पता ही नहीं चलता है । जैसा कि हम सभी को पता है कई सालों से रेखा अब फिल्मों में बहुत ही कम नजर आ रही है और उन्होंने विज्ञापन में भी काम ना मात्र का कर रही है फिर भी उनके लाइफस्टाइल में जरा सा भी परवर्तन नही देखने को मिला है । ये ऐसे ही अपने ही अलग ढंग से अपने जीवन को जी रही है। ऐसे में बहुत से लोगों को ये जानने में बहुत ही उत्सुकता रहती है कि ऐसे बड़े एक्टर की कमाई कहा से और कैसे होती है , यदि ये कोई फ़िल्म या विज्ञापन नहीं करती है तो फिर भी इनके पास इतने रुपये कहा से आते है । इन सभी का जवाब हम आज आपको इस आर्टिकल में देंगे ।
● इवेन्ट्स
जी इवेन्ट्स ! आज कल हमे देखा है कि बहुत से बड़े-बड़े गायक या अभिनेता हमेशा कोई ना कोई इवेन्ट्स करते रहते है। इसके अलावा हर अवॉर्ड फंक्शन में भी रेखा को देखा जा सकता है । बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि अवॉर्ड फंक्शन में भी जो कलाकार परफॉर्मेंस करते है उन्हें इसके बहुत ज्यादा पैसे मिलते है । इसके साथ-साथ रेखा कई बड़े शॉपिंग मॉल हो या होटल्स के उद्घाटन में भी जाती है और आजकल इन्हें ऐसे जगहों पर ज्यादा देखा जाता है। ऐसे में रेखा को बहुत बी ज्यादा रकम कमा लेती है ।
●फिल्मों में गेस्ट रोल
रेखा आजकल फिल्मों में कभी महत्वपूर्ण रोल नही निभा रही है। गेस्ट रोल के लिए उन्हें आजकल ऑफर आ रहे है तथा उन्हें इस कुछ मिनट के रोल के लिए अच्छे पैसे मिल जाते है ।
● राजनीति
राजनीति में आजकल भी बहुत से अभिनेता या अभिनेत्रियों को देखा जा सकता है । जैसे हम जयप्रदा, शत्रुघन सिन्हा,अमिताभ बच्चन आदि कलाकारों को देख सकते है । आजकल राजनीति एक पैसे कमाने का जरिया भी बन गया है। जैसा कि आप सब जानते है कि रेखा राज्य सभा की मेम्बर भी रह चुकी है। ऐसे में उन्हें सरकार से सैलरी भी मिलती थी । हम ये भी बता दे कि रेखा राज्य सभा मे बहुत ही कम उपस्थित रहती थी ऐसे में इनके सरकार के द्वारा सैलरी देने पर बहुत ही ज्यादा बवाल हुआ था । इसके बाद ही रेखा ने राजनीति से थोड़ी दूरी बना ली है।
● किराये से गुजारा
बहुत ही कम लोगों को पता है कि रेखा के पास इस समय बहुत से बड़े-बड़े बंगले है तथा ऐसे ही बड़े-बड़े होटल्स , पेंट हाउस आदि भी है । इनके कई बंगले मुंम्बई तो कई देश के अन्य जगहों पर भी है । आपको बता दे कि विदेश में भी इनके कई प्रोपर्टी है । उनमे से कई इन्होंने रेंट पर दिये है और इसी से ये हर महीने करोड़ों कमा लेते है । आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि ये इनकी एक बहुत बड़ी और मुख्य सोर्स का माध्यम भी है ।
● बचत(savings)
आपको हम बता दे कि रेखा एक मिडिल क्लास फ़ैमिली से आती है । ये दिखावा में विश्वास नहीं रखती है । आजकल देखा जा रहा है कोई भी एक्टर छोटा-मोटा रोल भी कर ले तो उसका दिखावा करता है । महँगे -महँगे कपड़े और छुट्टियां मनाने के लिए हमेशा विदेश जाते है पर रेखा ने कभी भी ऐसा नही किया ये हमेशा पैसे बचाने में विश्वास रखती है और शुरू से ही पैसे बचाती है।रेखा को फिजूलखर्ची भी बिल्कुल ना पसन्द है और ये इसके बहुत विरोध भी है। आप सभी ने भी गौर किया होगा कि रेखा ज्यादातर साड़ी ही पसन्द करती है । ये साड़ी ज्यादातर गिफ्ट में मिला है उन्हें । रेखा अपने पुराने साड़ी को रिपीट करने में जरा सा भी संकोच नहीं करती है। रेखा को कभी भी बाहर घूमने का भी शौक नही है और ना ही उन्हें ऐसा करते हुए देखा गया है।ऐसे में रेखा का ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होता और इसके साथ ही इनका बैंक बैलेंस भी बढ़ता जाता है ।
सारांश
- इस लेख में हमने रेखा जी के शानदार जीवन की बात की है जिसमे हमने रेखा जी के सामान्य वर्ग से एक सफल बॉलीवुड अभिनेत्री बनने की शानदार यात्रा को बताया हैं।
- यहाँ हमने रेखा के वास्तविक नाम ,माता-पिता का नाम और जन्म से जुड़े कई चीजों का उल्लेख किया है।
- रेखा जी के आय के श्रोता का भी उल्लेख किया है,उनके बड़े-बड़े बंगलो,प्लॉट और देश-विदेश की लगभग सारी सम्पत्तियों को पूर्ण रूप से बताने की कोशिश की है।
- रेखा जी ने बॉलीवुड में कितने हिट्स दिए इनका भी जिक्र है इस लेख में।
- रेखा जी के बारे मे उपलब्ध सारी जानकारी जैसे कुछ उनके बारे में लेख पढ़ें है को हमने सरल शब्दों में बताने का प्रयास किया है।
- हम ये नही कहते कि रेखा जी के बारे में जो भी बातें बताया गया है वो सारी जानकारियां नेट पर उपलब्ध जानकारियां है किसी भी प्रकार की त्रुटि इस लेख में मिले तो कृपया करके माफ करियेगा और हमे तुरंत इसके बारे में जानकारी दीजिए हम इसे तुरंत सही करेंगे!