“जाके राखो साईंयाँ,मार सके ना कोय” यह कहावत इस शिशु पर बिल्कुल खरी उतरती है।इसकी बानगी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के एक तहसील मेंमानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना देखने को मिली।इस घटना के बारे में जानकर आप का भी दिल दहल उठेगा।
जमीन में दफन मिला नवजात बच्चा-: दरअसल पोहरी गांव के एक पशु चराने वाले इस बच्चे को देखा। दरअसल वह अपने पशुओं को जंगल में चला रहा था। तभी एक बच्चे की रोने की आवाज आई।बच्चे को जमीन में दफनाने के बाद इसके ऊपर पत्थर और कांटेदार झाड़ियाँ रख दी गई थी ताकि इस पर किसी की नजर ना पड़े।
पुलिस ने लिया नवजात को कब्जे में-: उस चरवाहे ने तुरंत 100 नंबर डायल करके पुलिस को इनफॉर्म किया।मौके पर पहुंचकर पुलिस ने नवजात को अपने हिरासत में ले लिया।नवजात के सिर और घुटने पर चोट के निशान हैं और उसका वजन 2 किलो से अधिक है।पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है यह अमानवीय घटना किसने की है।