स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक “गुम है किसी के प्यार में” लोगों का काफी मनोरंजन कर है। इस धारावाहिक में अभिनेता नील भट्ट,ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह मुख्य भूमिका निभाते हुए ही नजर आते हैं। इस धारावाहिक में अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा पत्रलेखा का नकारात्मक किरदार निभा रही हैं। इन दिनों यह दिखाया जा रहा है कि किसी तरह विराट और सई के न चाहते हुए भी पत्रलेखा सई और विराट के बच्चे की सेरोगेट बन जाती हैं। धारावाहिक में आये इस मोड़ से दर्शकों को काफी निराश होना पड़ा है।
फैन्स ने किया कमेंट
बता दें कि सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर फैन्स अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने पाखी के लिए अपने विचार व्यक्त करते हुए यह कहा है कि,” वह पाखी से बेहद नफरत करते हैं। उन्हें यकीन नही होता कि कोई कैसे इतना नीचे गिर सकता है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि पाखी को उसके कर्मों की सजा मिल जाएगी और वह गर्भवती नही हो पाएगी। उन्होंने यह भी कहा है कि भले ही सई और विराट को जुदा करने का पत्रलेखा का प्लान सफल हो जाये लेकिन यह धारावाहिक बड़े संकट में है और इसे बंद कर देना ही ठीक होगा।”
बहुत बुरा पति है विराट
एक और यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए यह लिखा है कि, ” पाखी झूठी है। मैं आशा करता हूं कि पाखी विराट के लिए कुछ भी अच्छा नहीं चाहती है। वह केवल चाहती है कि विराट और सई के जीवन में केवल दुख हो। सई अब बच्चा नहीं चाहती ऐसे में बेचारे बच्चे का क्या होगा? मुझे उम्मीद है कि पाखी और विराट दोनों ही इस बात से काफी दुखी हो जाएंगे। लेकिन यहां पर विराट और पाखी दोनों ही दंड के पात्र हैं विराट सई के लिए बुरा पति है।”
जैस्मीन से भी परेशान हैं दर्शक
बता दे कि जहां एक फोर स्टार प्लस के धारावाहिक का यह हाल है वहीं दूसरी ओर कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले पॉपुलर शो उदारियां में जैस्मिन के नकारात्मक किरदार को लेकर के भी दर्शकों का इसी तरीके का रिएक्शन आ रहा है आपको बता दें कि इस धारावाहिक में ईशा मालवीय खलनायिका की भूमिका में दिखाई देती है वर्तमान समय में यह दिखाया जा रहा है कि फतेह और तीनों के खिलाफ जैस्मिन की तरीके से साजिश बना रही है इस शो में जैस्मिन के किरदार की प्लानिंग और प्लॉटिंग से काफी दुखी और परेशान हो चुके हैं। इस सब से अलग दर्शक कुछ नया देखना चाहते हैं। बता दें कि एक यूजर से इस बारे में कमेंट करते हुए लिखा है कि,” हम सभी जैस्मीन से बीमार हो चुके हैं, अब हम कुछ नया चाहते हैं। ” वहिं एक और यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि , “यह काफी उबाऊ हो चुका है।”