[ad_1]
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima: भागदौड़ भरी जिंदगी में हेल्थ इंश्योरेंश किताना जरूरी है. इसकी जानकारी सभी को है. क्योंकि पता नहीं कब आपको मेडिकल ट्रीटमेंट (medical treatment) की जरूरत पड़ जाए.
सांकेतिक तस्वीर (Photo Credit: News Nation)
नई दिल्ली :
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima: भागदौड़ भरी जिंदगी में हेल्थ इंश्योरेंश किताना जरूरी है. इसकी जानकारी सभी को है. क्योंकि पता नहीं कब आपको मेडिकल ट्रीटमेंट (medical treatment) की जरूरत पड़ जाए. ऐसे में गरीब लोगों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस (health insurance) कराना बहुत मुश्किल होता था. लेकिन केन्द्र सरकार (central government) की इस स्कीम के तहत आपको हेल्थ इंश्योरेंश कराने में कोई परेशानी नहीं होगी. क्योंकि रोजाना महज 1 रुपया बचाकर भी आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima) योजना के तहत आप बीमा करा सकते हैं. जिसके बाद आपको 2 लाख रुपए का कवर मिलेगा. वो भी बिना किसी अड़चन के. आइये जानते हैं इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको क्या करना होगा.
यह भी पढ़ें : अब महंगे पेट्रोल-डीजल की टेंशन हुई खत्म, सिर्फ 15 रुपए लीटर में चलेगी कार
PMJJBY योजना में मिलता है यह लाभ
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत आपको 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर की सुविधा मिलती है. इस योजना के जरिए आपको सालाना 330 रुपये चुकाने होंगे. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए. इस योजना की प्रीमियम की राशि ऑटो-डेबिट (Auto Debit Mode) के जरिए कट जाती है. आपके अकाउंट में केवाईसी (KYC) की सुविधा होनी चाहिए. बता दें कि जैसे ही आपकी उम्र 55 साल के पार होती है तो यह पॉलिसी बंद हो जाती है.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को हर रिन्यू किया जाता है. यह पॉलिसी 1 जून से 31 मई तक चलती है. चुकी इस योजना का प्रीमियम ऑटो-डेबिट मोड पर लगा होता है तो इस कारण तय तारीख को पैसे अकाउंट से खुद ब खुद कट जाते हैं. योजना का लाभ उठाने के लिए आपके खाते में केवाईसी की पूरी होनी चाहिए. इसके साथ ही मोबाइल नंबर (Mobile Number),पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo), बैंक पासबुक (Bank Passbook) आदि सभी चीजों की जरूरत पड़ती है.
First Published : 17 May 2022, 05:57:28 PM
For all the Latest Utilities News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.
[ad_2]
Source link