स्टार प्लस के प्रसिद्ध शो अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को काफी मनोरंजन होने वाला है। अनुपमा की कहानी लगातार दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल हो रही है। बता दें कि आगे आने वाले एपिसोड में जहां एक और दिखाया जाएगा कि अनुपमा वनराज और बा के साथ बहस कर रही होगी वहिं वनराज और बा पाखी को सही रास्ते पर लाने के लिए चिंतित नजर आएंगे।
वनराज ने अनुपमा पर साधा निशाना
अधिक और पाखी के करीब आने से दोनों फैमिली में ही मुसीबत का आगमन हो चुका है। बा को पहले ही बरखा पसंद नहीं थी। लेकिन ऐसे में जब उन्हें पाखी और अधिक के बारे में पता चला है तो वह बरखा और उसके परिवार की विरुद्ध काफी कुछ कहने लगेंगी। वहीं दूसरी ओर वनराज अनुपमा पर निशाना साधता नजर आएगा। बता दें कि आने वाले एपिसोड में यह देखने को मिलेगा कि अनुपमा पाखी को सपोर्ट करेगी और उसे सही बताने की कोशिश करेगी। अनुपमा कि इस तरह के व्यवहार पर वनराज और बा दोनों का ही गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँचता हुआ नजर आएगा। इसके बाद अनुज अनुपमा को लेने के लिए वहां पहुंच जाएगा और अनुज और वनराज के बीच में भी काफी बहस होने लगेगी।
बरखा देगी अधिक को चेतावनी
जहां एक और शाह परिवार में इस तरीके का ड्रामा देखने को मिलेगा। वहीं दूसरी ओर कपाड़िया फैमिली में बरखा अपने भाई अधिक को यह कहेगी कि वह किसी भी तरीके का संबंध पाखी से ना रखें और उससे अपने सभी रिश्ते समाप्त करके पाखी को भूल जाए। अपने भाई अधिक को पाखी से रिलेशनशिप खत्म करने के लिए चेतावनी दे देगी लेकिन इसी बीच अधिक अपनी योजनाओं के बारे में अपनी बहन बरखा को बताएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि बरखा अधिक की योजनाओं को जानने के बाद किस तरीके से प्रतिक्रिया करेगी। क्या वह अनुमान पाखी का साथ देकर के अधिक और पाखी के रिश्ते को पक्का करने के लिए दोनों की सगाई करवाएगी? या फिर वह अधिक और पाखी के रिश्ते के खिलाफ जाएगी यह देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा।